Paresh Rawal
Image Source : INSTAGRAM
परेश रावल

बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर आज 70 साल के हो गए हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अपने करियर में अब तक 280 से ज्यादा फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग की छटा बिखेरने वाले परेश रावल ने थियेटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। कम ही लोग जानते हैं कि परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत भी मिस इंडिया रह चुकी हैं। इतना ही नहीं परेश रावल की निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। कभी अपनी हेल्थ के लिए बीयर की तरह पेशाब पीने वाले परेश रावल ने शोहरत का एक खास मुकाम हासिल किया है। परेश रावल ने अपनी एक्टिंग की दम पर ही अक्षय कुमार से लेकर सुनील शेट्टी समेत तमाम कलाकारों को तगड़ी टक्कर दी है। 

हर तरह के किरदारों में फूंकी जान

परेश रावल बॉलीवुड के उन चंद कलाकारों में से हैं जिन्होंने अपने करियर में तरह-तरह के किरदारों को निभाया है। हीरो की तरह शालीनता और ईमानदारी के साथ विलेन का शातिरपन-खूंखारियत भी पर्दे पर उकेरी है। साल 1984 में आई फिल्म ‘होली’ से परेश ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। परेश रावल ने 80 और 90 के दशक में दर्जनों फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमेडियन तक के किरदारों में जान फूंकी थी। ‘अंदाज अपना अपना’ का किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। 2000 के दशक में भी परेश रावल ने कई बेहतरीन किरदारों से बॉलीवुड को नवाजा और उन्हें अमर कर दिया। हेरा फेरी जैसी दमदार कॉमेडी में बाबू भइया का किरदार अमर करने वाले परेश रावल ने अपने करियर में अब तक 280 फिल्मों में काम कर लिया है और 10 फिल्में पाइपलाइन में हैं जो आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं। 

बॉस की बेटी से प्यार, मिस इंडिया रह चुकीं पत्नी

कॉलेज के दिनों में परेश रावल और स्वरूप संपत थिएटर और अभिनय के बहुत बड़े शौकीन थे। इसलिए किस्मत ने उन्हें स्टेज परफॉरमेंस के दौरान ही एक-दूसरे से मिलवाया। यह एक इंटर-कॉलेज प्ले था और स्वरूप परेश के स्टेज पर दमदार परफॉरमेंस से बेहद प्रभावित थीं। इतना ही नहीं, परफॉरमेंस के बाद, वह बैकस्टेज परेश से मिलने और उन्हें बधाई देने भी गईं। कई सालों बाद एक इंटरव्यू में स्वरूप ने उस यादगार दिन के बारे में बताया जब उन्होंने परेश को पहली बार देखा था और बताया, ‘मैंने उन्हें एक नाटक में देखा था, यह एक इंटरकॉलेजिएट नाटक था और वह कमाल के थे। मेरा मतलब है कि परेश रावल को मंच पर देखना कुछ और ही है। इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिता चल रही थी, मैं दूसरे कॉलेज में थी और यह नाटक आया और परेश वहां थे। यह हिंसा और अभद्र भाषा से भरा हुआ था। जब नाटक खत्म हुआ, तो पूरा दर्शक बस ऐसे ही बैठा रहा, क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि उन्हें क्या लगा और फिर हर कोई उठकर बाहर चला गया।’ स्वरूप संपत के पिता ही परेश रावल के बॉस थे लेकिन उन्होंने फैसला कर लिया था कि यही लड़की मेरी पत्नी बनेगी। साल 1979 में स्वरूप संपत ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया और दोनों ने शादी रचा ली। आज परेश रावल को 70वें जन्मदिन पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके पुराने किरदारों को याद किया है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version