
हमास प्रमुख मोहम्मद सिनवार को इजरायली सेना ने किया ढेर।
इजरायल ने हमास के प्रमुख को मार गिराने का दावा किया है। इसकी जानकारी इजरायली रक्षा बल के एक्स अकाउंट पर दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, “हमने हमास के प्रमुख को फिर से मार गिराया। वह भी सिनवार है।” बता दें कि इजरायल ने हमास प्रमुख मोहम्मद सिनवार को मार गिराने की बात कही है। तीन दिन पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा था कि हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को इजराइल की सेना ने मार गिराया है।
नागरिकों को बनाया था ढाल
दरअसल, 14 मई को इजरायल ने कई बड़े हवाई हमले किए। इसी दौरान हमास प्रमुख के गंभीर रूप से घायल होने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि इजरायली पीएम ने सिनवार के मारे जाने की बात कही थी। वहीं IDF और शिन बेट ने कहा है कि आतंकवादी यूरोपीय अस्पताल के नीचे बने भूमिगत कमांड सेंटर में सक्रिय थे। उन्होंन जान बूझकर आम नागरिकों को ढाल बनाया था और उसकी जान के खतरा पैदा किया था। इस हमले में रफा ब्रिगेड का कमांडर मुहम्मद शबाना और दक्षिण खान यूनिस बटालियन का महदी कुआरा भी मारा गया है।
कौन था मोहम्मद सिनवार?
मुहम्मद सिनवार पूर्व हमास प्रमुख याह्या सिनवार का भाई था, जिसे अक्टूबर 2024 में इजरायल डिफेंस फोर्स ने मार गिराया था। गाजा में हमास के आखिरी बचे कुछ कमांडर्स में से एक मुहम्मद सिनवार एक बंकर में छिपा हुआ था जिसे आतंकवादी समूह हमास एक कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहा था। इजरायल डिफेंस फोर्स ने 14 मई को एक ड्रोन के जरिए मोहम्मद सिनवार के ठिकाने पर हमला किया और उसे नष्ट कर दिया। इस हमले में बुरी तरह से घायल सिनवार को खान यूनिस के यूरोपीय अस्पताल में ले जाया गया था।
युद्धविराम समझौते में संशोधन की मांग
बता दें कि अब हमास ने गाजा के लिए अमेरिका के नवीनतम युद्धविराम प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसमें संशोधन की मांग की है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, “कुछ बिंदुओं पर कुछ नोट्स और संशोधन हैं, विशेष रूप से अमेरिकी गारंटी, बंधकों की रिहाई का समय, सहायता की आपूर्ति और इजराइली सेना की वापसी पर।” हमास के एक अलग बयान में कहा गया है कि प्रस्ताव का उद्देश्य स्थायी युद्ध विराम, गाजा से इजराइल की व्यापक वापसी और सहायता का सुनिश्चित प्रवाह है। बता दें कि इजरायली अधिकारियों ने लगभग 20 महीने से चल रहे युद्ध में अस्थायी युद्ध विराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वार्ताकार समझौते के करीब पहुंच चुके हैं।