
नोएडा में युवक को मारपीट के बाद थार से उड़ाया।
दिल्ली एनसीआर से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपराध का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमेंट करने को लेकर हुए एक विवाद में पहले युवक की पिटाई कर के उसी लहूलुहान कर दिया गया और फिर उसे थार से टक्कर मार दी गई है। थार की टक्कर इतनी जोरदार थी युवक हवा में उड़कर नाले में गिर गया। इस घटना का खौफनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।