HIna khan
Image Source : INSTAGRAM
हिना खान

कश्मीर से निकलकर दिल्ली होते हुए मुंबई का सफर करने वाली लड़की आज टीवी की दुनिया की क्वीन बन गई है। करीब 15 साल के करियर में कई बेहतरीन किरदार और रियालिटी शो में अपनी दमदार पर्सनालिटी दिखाने वाली इस एक्ट्रेस ने कैंसर से जंग के बीच शादी रचा ली है। कश्मीर की एक ऑर्थोडॉक्स फैमिली से होने के बाद भी अपने सपनों का पीछा करते हुए ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाया। इसके बाद धर्म की दीवार गिराकर प्यार को अलग रंग देते हुए हिंदू बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है। आज इस एक्ट्रेस की जिंदगी और करियर यंगस्टर्स के लिए मिसाल बन गया है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हिना खान हैं। 

कश्मीर से निकलकर टीवी की दुनिया पर किया राज

हिना खान की जिंदगी उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणादायक है जो जिंदगी में कठिन फैसले लेने से झिझकती हैं। हिना ने अपनी जिंदगी में हर उस मुश्किल को पार किया जिसने उनके सपनों के बीच टांग अड़ाई। इतना ही नहीं मौत का दूसरा नाम कही जाने वाली बीमारी कैंसर होने के बाद भी हिना खान ने हिम्मत नहीं हारी और दमखम से इससे लड़ रही हैं। बीते रोज हिना खान ने अपने 13 साल पुराने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी रचा ली है। जिसकी तस्वीरें हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। हिना खान कश्मीर का जन्म कश्मीर में हुआ था और उनका परिवार काफी ऑर्थोडॉक्स था। हिना बीते अपने इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उनके परिवार में किसी की भी लवमैरिज नहीं हुई है। लेकिन हिना ने अपने सपनों और प्यार के लिए किसी और चीज की परवाह नहीं की। हिना कश्मीर से पढ़ाई के लिए दिल्ली आई थीं और यहां उन्होंने ग्रेजुएशन में दाखिला लिया। शुरुआती दौर में हिना खान ने एयर हॉस्टेस बनना चाहती थीं लेकिन कॉलेज के दिनों में ही उन्हें ऑडिशन देने का मौका मिला। 

इस शर्त पर पिता को एक्टिंग के लिए किया राजी

कॉलेज के दिनों में ही जब हिना खान को एक रोल के लिए ऑडिशन देने का मौका मिला तो शामिल हो गईं। साथ ही किस्मत में इतनी अच्छी रही कि हिना खान का सीधा लीड रोल के लिए सिलेक्शन हो गया और वे घर पर बिना बताए मुंबई चली गईं। यहां हिना खान ने अपने पहले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का रोल करना शुरू कर दिया। जब हिना खान ने अपने घर पर एक्टिंग करियर के बारे में बताया तो उनके पिता ने मना कर दिया। लेकिन हिना ने उन्हें इस बात पर राजी कर लिया कि वे अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी। इसके बाद ही हिना खान ने एक्टिंग के दौरान ही ग्रेजुएशन किया और एमबीए की डिग्री हासिल की। हिना को पहला ही रोल लीड मिला और उनका किरदार अक्षरा सिंह को लोगों ने खूब प्यार दिया। हिना खान देखते ही देखते स्टार बन गईं। 

15 साल से करियर में 14 साल कार में गुजारे

हिना खान ने अपने सपनों का पीछा करते हुए जमकर मेहनत की। हिना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने अपने करियर के 15 साल में से 14 साल कार में ही गुजार दिए। कार में ही खाना-पीना और सोना होता था। इतना ही नहीं मीटिंग भी कार में ही हुआ करती थीं।’ हिना खान ने टीवी की दुनिया में ऐसी धूम मचाई की कई किरदारों को लोगों के दिलों में बसा दिया। हिना खान ने कई सीरियल्स के साथ रियालिटी शो में भी हिस्सा लिया और बिग बॉस-11 की रनर अप भी रहीं थीं। 

कैंसर से जूझते हुए रचाई शादी

बता दें कि बीते दिनों हिना खान ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी। एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया था कि वे कुछ दिनों से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने कीमोथैरिपी के बाद मुंडे हुए सिर की भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। हिना की इन तस्वीरों पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया और उन्हें हिम्मत बंधाई। अब हिना खान ने कैंसर से जंग के बीच ही अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी रचा ली है। 

कौन हैं हिना खान के पति रॉकी जैसवाल?

हिना खान और रॉकी जैसवाल करीब 13 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने इस लंबे अंतराल में अपने रिश्ते में हर चुनौती को मिलकर पार किया है। हिना और रॉकी की मुलाकात उनके पहले सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हुई थी। इस शो में रॉकी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों करीब 13 साल से साथ हैं और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। कैंसर के दौरान भी हिना खान के साथ रॉकी हमेशा खड़े रहे। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version