
रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैरान कर देने वाला बयान जारी किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए कदम उठाने से पहले दोनों देशों को कुछ समय तक लड़ने देना बेहतर होगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान ने हर किसी को चौंका दिया है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करवाना डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी कैंपेन के सबसे अहम वादों में से एक था। आइए जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान क्यों दिया है।
ट्रंप ने बच्चों से की रूस-यूक्रेन की तुलना
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को ओवल ऑफिस में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने रूस और यूक्रेन की तुलना दो बच्चों से कर दी है जो कि एक-दूसरे से नफरत करते हैं। ट्रंप ने कहा- “कभी-कभी उन्हें कुछ देर तक लड़ने देना और फिर उन्हें अलग कर देना बेहतर होता है।”
ट्रंप ने रूस-यूक्रेन दोनों को चेतावनी दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान उनके और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन कॉल को लेकर भी चर्चा की। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान प्रतिबंधों की चेतावनी भी दी है। ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन और रूस दोनों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। ट्रंप ने कहा- “जब मैं देखूंगा कि ये जंग रुकने वाली नहीं है तो हम बेहद कठोर रुख अपनाएंगे।”
रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ी जंग
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकने के बजाय और ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। हाल ही में यूक्रेन ने रूस के कई एयरबेसों पर ड्रोन से हमला किया था और बड़ी संख्या में बमवर्षक विमानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से रूस, यूक्रेन के कई इलाकों में भीषण हमले कर रहा है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत में साफ कर दिया है कि वह यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देंगे। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- ‘मेरे बिना चुनाव हार जाते डोनाल्ड ट्रंप…’, एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति को क्यों गिना दिया एहसान?
डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ खोला मोर्चा, दिए जांच के आदेश; जानें पूरा मामला