Pakistan isi madam N indian spies
Image Source : INDIA TV
पाकिस्तान की मैडम N को लेकर बड़ा खुलासा।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत में पाकिस्तान लिए जासूसी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब जासूसी के कांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, पकड़े गए जासूसों से पूछताछ में बार-बार मैडम- N का नाम सामने आ रहा था। अब इस मैडम N को लेकर सभी जानकारी सामने आ गई है। मैडम N का पूरा नाम नौशाबा शहजाद मसूद है और ये महिला पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, इसी महिला ने जासूसी के मामले में गिरफ्तार इन्फ्लुएंसर्स को पाकिस्तान घुमाया था।

क्या थी मैडम N की साजिश?

ISI की मैडम N की साजिश बेनकाब हो गई है। दरअसल, वह जासूसों की आड़ में स्लीपर सेल का नेक्सस तैयार करने की साजिश रच रही थी। जासूसी कांड के पकड़े गए सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर्स को इसी मैडम N ने पाकिस्तान घुमाया था। पाकिस्तान आर्मी और ISI के इशारे पर नौशाबा भारत में 500 जासूसों का नेटवर्क खड़ा करने में जुटी थी। करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद से नौशाबा ज्यादा एक्टिव हो गई थी।

कैसे काम करती थी नौशाबा/मैडम N?

पाकिस्तान घुमाने के बहाने नौशाबा ज्योति मल्होत्रा जैसे तमाम यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर्स को झांसे में लेने का काम कर रही थी। नौशाबा ही इन यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर्स को पाकिस्तानी आर्मी और ISI अधिकारियों से मिलवाती थी। पाकिस्तान आर्मी और ISI के इशारे पर नौशबा भारत में रह रहे हिंदू और सिखों को विशेष तौर पर टारगेट करती थी। नौशाबा पीछे 6 महीनों में अभी तक करीब 3000 भारतीय और 1500 के करीब विदेशो में रह रहे भारतीयो को पाकिस्तान में फैसिलिटेट के चुकी है।

पाकिस्तानी दूतावास में भी नौशाबा की पैठ ​

नौशाबा की दिल्ली में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास के वीजा डिपार्टमेंट में भी खासी पैठ थी। नौशाबा सीधे फर्स्ट सेक्रेटरी वीजा सुहैल कमर और काउंसलर ट्रेड उमर शेरयार के संपर्क में थी। मतलब नौशाबा जिसको कहती एक फ़ोन पर उसे तुरंत वीजा मिल जाता था। पाक दूतावास में बतौर वीजा ऑफिसर काम करने वाले ISI अधिकारी दानिश से भी नौशाबा की सीधी बात होती थी। खास बात ये कि तकनीकी रूप से भारत से पाकिस्तान के लिए पर्यटकों को भेजने की कोई व्यवस्था नहीं है, और न ही भारतीय नागरिकों को पर्यटक वीज़ा जारी करने की कोई प्रक्रिया मौजूद है। लेकिन पाकिस्तान उच्चायोग मैडम नौशाबा की सिफारिश और स्पॉन्सरशिप पर विज़िटर वीज़ा जारी कर रहा है। साथ ही, वह भारत में पाकिस्तान सेना के लिए स्लीपर सेल तैयार करने में भी सहायता कर रही है।

Image Source : INDIA TV

मैडम N की इंस्टा आईडी।

नौशाबा की पर्सनल डिटेल्स सामने आईं

आइए अब आपको इस मैडम नौशाबा की पर्सनल जानकारी भी देते हैं कि कैसे ये भारतीय यूट्यूबर्स के साथ फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर रही थी। इसी तरह नौशाबा के दो बैंक अकाउंट की भी डिटेल्स हमारे हाथ लगी है जिसके जरिए भारतीयों के साथ उसकी मनी ट्रांजेक्शन ट्रेल को खंगाला जा रहा है।

पकड़े गए जासूसों के मोबाइल से नौशबा का जो फोन नंबर मिला है वो है: +92 321 044####

खाता धारक का नाम- नौशाबा शहज़ाद

  • ये USD बैंक अकाउंट नंबर है- 0172 79###672 – ##
  • IBAN : PK22 HABB 0001 #### ####7210
  • Swift Code H## ##KA
  • Branch Code 01##
  • HABIB BANK LIMITED ( HBL)
  • LAHORE GULBERG MAIN GULBURG-II LAHORE PAKISTAN

नौशाबा का पर्सनल अकाउंट- इसकी भी मनी ट्रेल खंगाली जा रही है

  • खाताधारक का नाम- नौशाबा शहजाद
  • अकाउंट नंबर- 0172 7980#### – ##
  • IBAN : PK22 HABB 0001 #### #### 6999
  • Swift Code HA## ##KA
  • Branch Code 0172
  • HABIB BANK LIMITED ( HBL)
  • LAHORE GULBERG MAIN GULBURG-II LAHORE PAKISTAN

ये भी पढ़ें- ‘आतंक को बढ़ावा देने वाले समझ लें, अब ये बर्दाश्त नहीं होगा’, बोले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद

सुप्रिया सुले ने खुद बताया- संसद के विशेष सत्र की मांग वाली इंडिया गठबंधन की चिट्ठी पर क्यों नहीं किया साइन?

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version