
मारपीट का वीडियो भी सामने आया, पीड़ित पक्ष के अतुल गुप्ता ने लगाए आरोप
ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दादरी के विधायक तेजपाल नागर की बेटी पर मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है और मामला दर्ज करवाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा की पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में गाड़ी टकराने के विवाद ने हिंसक रूप लिया है। इसमें एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरी महिला के घर में घुसकर मारपीट की है। इस घटना में महिला घायल हुईं हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पीड़ित पक्ष के अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटी बाजार से लौट रही थीं, तभी सोसाइटी के पास दो महिलाओं ने उनकी गाड़ी रोक ली। उन महिलाओं का आरोप था कि अतुल कुमार गुप्ता की गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी है। इस बात पर दोनों पक्षों में बहस हुई।
अतुल कुमार गुप्ता के अनुसार, जब उनकी पत्नी और बेटी घर पहुंचीं, तो कुछ देर बाद एक गाड़ी में सवार तीन महिलाएं उनके फ्लैट में जबरन घुस आईं और उनकी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट की। इस हमले में उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं। मारपीट और गाली-गलौज करने के बाद वे मौके से चले गए।
अतुल गुप्ता ने लगाया विधायक की बेटी पर आरोप
पीड़ित पक्ष के अतुल कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाली महिलाओं में से एक प्रियंका भाटी, दादरी विधायक तेजपाल नागर की बेटी हैं। उनके साथ कुछ अन्य महिलाएं भी थीं। पीड़ित पक्ष ने सूरजपुर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है ।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि इस मामले में थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल हाइट सोसायटी में एक महिला(प्रथम पक्ष) द्वारा कार बैक करते समय दूसरी महिला(द्वितीय पक्ष) की कार में टक्कर लग गई थी। इस संबंध में बात करने के लिए द्वितीय पक्ष की महिला अन्य तीन महिलाओं के साथ प्रथम पक्ष महिला के पास उनके फ्लैट पर गईं तो उनके बीच कार में टक्कर लगने की बात को लेकर मारपीट हो गई। इसमें प्रथम पक्ष की महिला को सिर में चोट आई हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(रिपोर्ट: ग्रेटर नोएडा से राहुल ठाकुर)