Sonam Raghuvanshi, jism, raja raghuvanshi
Image Source : INSTAGRAM
सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी। (डिजाइन फोटो)

इंदौर की एक प्रेम कहानी बर्फीले पहाड़ों की वादियों में पहुंच कर एक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो गई। 11 मई को सात फेरे, 20 मई को हनीमून और उसके बाद, एक खौफनाक साजिश, जिसमें प्यार था, धोखा था और कत्ल भी। इंदौर की सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी की शादी हाल ही में 11 मई को धूमधाम से हुई थी। सोशल मीडिया पर तस्वीरों में दोनों मुस्कुराते दिखे, जैसे कोई बॉलिवुड रोमांटिक सीन चल रहा हो। लेकिन 20 मई को दोनों जब शिलॉन्ग के लिए हनीमून पर निकले तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो ट्रिप आखिरी साबित होगी। ये मर्डर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इसके देखकर यही कहा जा सकता है कि बॉलीवुड से सीधी निकली कहानी या रील से बनी रियलिटी?

पुलिस जांच और फिल्मी मोड़

हनीमून के कुछ दिन बाद खबर आई कि राजा की लाश बरामद हुई है और सोनम गायब है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कहानी में नया ट्विस्ट आया, सोनम किसी और से प्यार करती थी। यानी ये कोई साधारण मर्डर नहीं, बल्कि प्री-प्लांड मर्डर ड्रामा था, जैसे किसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट। बेवफाई, मोहब्बत, लालच और साजिश, इस पूरी मर्डर मिस्ट्री ने लोगों को याद दिला दी साल 2003 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘जिस्म’ की। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और ये अपने दौर की सुपरहिट फिल्म थी। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था। 

‘जिस्म’: जब प्यार बना जुर्म का रास्ता

इस फिल्म में बिपाशा बसु ने सोनिया का किरदार निभाया था, एक हसीन, चालाक और रहस्यमयी महिला, जो अपने अमीर पति से तंग आकर एक वकील (जॉन अब्राहम) को अपने प्यार के जाल में फंसाती है। वो वकील, कबीर लाल, उसकी मोहब्बत में इतना अंधा हो जाता है कि उसके लिए अपने हाथ खून से रंग देता है, लेकिन जैसे ही खून होता है, कहानी नया मोड़ लेती है, सोनिया उसे धोखा देती है। उसे बस एक मोहरे की जरूरत थी। रियल लाइफ में सोनम रघुवंशी ने भी कुछ ऐसा ही किया। अब पुलिस की पकड़ में आते ही साजिशें खुलने लगीं और सोनम की रील जैसी रियल लाइफ सामने आ गई।

Image Source : INSTAGRAM

फिल्म के सीन में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम।

क्या इस पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म

ये मर्डर केस रियल लाइफ थ्रिलर फिल्म जैसी लगती है, जब सबूत और सुराग परत दर परत एक क्राइम थ्रिलर स्क्रिप्ट की तरह सामने आते हैं। क्या बॉलीवुड इस असली ‘जिस्म’ से अगली बड़ी फिल्म की कहानी निकाल सकता है? वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल सोनम रघुवंशी की ये कहानी लोगों को हैरान कर रही है। वैसे आप ‘जिस्म’ को यूट्यूब पर देख सकते हैं, पूरी फिल्म वहां मौजूद है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version