lawyer abhishek singh heart attack
Image Source : INDIA TV
वकील अभिषेक सिंह को चलते-चलते आया हार्ट अटैक।

‘हार्ट अटैक’ इस शब्द ने लोगों को बुरी तरह डरा दिया है। एक पल को इंसान अच्छा-भला दिख रहा होता है और देखते ही देखते एक झटके में वह मौत के मुंह में चला जाता है। यूपी की राजधानी लखनऊ में ऐसा ही एक चलते-चलते हार्ट अटैक आने का मामला सामने आया है। यहां के सरोजनी नगर तहसील ऑफिस में 25 साल के एक वकील की चलते-फिरते मौत हो गई। 

CCTV में कैद हो गई घटना

घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है जब वकील अभिषेक सिंह उर्फ पवन कचहरी में अपने एक साथी के साथ पैदल जा रहा था। एक एडवोकेट के चैंबर के सामने वह रुका तभी आया अचानक चक्कर आया। कदम लड़खड़ाने लगे और चेहरा सीधे दीवार से टकराया। फिर अभिषेक जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता उसकी मौत हो गई। ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लखनऊ तहसील में वकालत करते थे अभिषेक सिंह

बंथरा में कानपुर रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अभिषेक सिंह लखनऊ तहसील में वकालत करता था। रोजाना की तरह वह सोमवार को तहसील पहुंचा था, जिसके बाद अपने साथी वकीलों के साथ तहसील परिसर में ही किसी काम से जा रहे था तभी अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देख साथी वकील घबरा गया। उसने अभिषेक को उठाना चाहा, लेकिन उसका पूरा शरीर झूल चुका था। अभिषेक सिंह को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है।

शादी के लिए लड़की देख रहा था परिवार

अभिषेक की मौत से परिवार सदमे में हैं। उनका कहना है कि अभिषेक की कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं है ऐसे में इस तरह से जान चली जाना, यकीन नहीं हो रहा है। परिवार अभिषेक की शादी के लिए लड़की देख रहे थे। जनवरी 2026 में शादी करने का मन था।

यह भी पढ़ें-

शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन को आया हार्ट अटैक, डांस करते-करते बिगड़ी तबीयत, बाथरूम में मिली लाश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version