Panchayat 4
Image Source : INSTAGRAM
पंचायत सीजन 4 का सीन।

गांव फुलेरा की गलियों में एक बार फिर सियासत की गर्म हवा बहने लगी है और इस बार फैसला जनता के वोट से नहीं, दर्शकों की उंगलियों से हुआ है! बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 4 की नई रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है और यह खबर खुद निर्माताओं ने 11 जून 2025 को एक दमदार ट्रेलर के साथ दी। जहां पहले ये सीजन जुलाई में आने वाला था। अब ये जून में ही रिलीज हो रहा है। ये खबर हर ‘पंचायत’ फैन को उत्साहित कर देगी। सामने आया ट्रेलर भी काफी दमदार है जो नई कहानी की झलक दिखा रहा है। 

तो ये है नई रिलीज डेट

इस बार अनाउंसमेंट भी कुछ हटकर था। ‘वोट फॉर डेट’ नामक मजेदार कैंपेन में दर्शकों को खुद यह तय करने का मौका मिला कि पंचायत की अगली कहानी किस दिन सामने आए और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। अब ‘पंचायत सीजन 4’ 24 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जो पहले 2 जुलाई को रिलीज होने वाली था। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर जैसे फुलेरा की चुनावी हवा डिजिटल दुनिया में पहुंच गई। कमेंट बॉक्स में लोगों ने उत्साह और उम्मीदों की झड़ी लगा दी।

यहां देखें वीडियो 

नई राह पर बढ़ रही कहानी

2 मिनट 29 सेकंड के इस ट्रेलर में वह सब कुछ है, जिसकी उम्मीद पंचायत के चाहने वाले कर रहे थे, प्रधान पद का चुनाव, मंजू देवी बनाम क्रांति देवी! एक ओर अनुभवी मंजू देवी (नीना गुप्ता) और दूसरी ओर जोरदार चुनौती पेश करती क्रांति देवी (सुनीता राजवार)। और हां, राजनीति के साथ-साथ प्रेम की कहानी भी अपनी नई राह पर बढ़ रही है। सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार और रिंकी (संविका) के बीच पनपता रोमांस अब और खुलकर सामने आएगा। पोस्ट के कैप्शन ने दर्शकों की उत्सुकता को और हवा दी, ‘शुरू हो चुका है चुनाव! मंजू देवी या क्रांति देवी-किसका होगा सेलेक्शन? पंचायत ऑन प्राइम, नया सीजन 24 जून से।’

फिर नजर आएंगे ये सितारे

आपको याद दिला दें, ‘पंचायत’ सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि उन लोगों के दिल की धड़कन है जिन्होंने छोटे शहरों, ग्रामीण राजनीति और आम आदमी की जिंदगी को करीब से महसूस किया है। TVF द्वारा निर्मित इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है और इसे निर्देशित किया है दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने। मुख्य भूमिकाओं में लौट रहे हैं, जितेंद्र कुमार (सचिव जी), रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार और अशोक पाठक।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version