Jyoti Malhotra
Image Source : FILE
ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट ने झटका दिया

हिसार: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जासूसी मामले मे लगे आरोप में ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज हुई है। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने जमानत याचिका लगाई थी।

जासूसी के मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को हिसार कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हिसार कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को जमानत देने से इंकार किया है। हिसार कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

ज्योति मल्होत्रा पर क्या हैं आरोप?

ज्योति मल्होत्रा, हरियाणा के हिसार की एक यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है। उस पर आरोप हैं कि उसने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी की। उस पर आरोप हैं कि उसने भारत की संवेदनशील जानकारी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर उसे साझा किया। इसमें विशेष रूप से सैन्य गतिविधियों और स्थानों से संबंधित जानकारियां थीं। 

2023 में पाकिस्तान वीजा के लिए दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में उनकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। दानिश वो शख्स था, जिसे 13 मई 2025 को भारत सरकार ने जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था। ज्योति ने दानिश और अन्य पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों, जैसे शाकिर और राणा शहबाज, से संपर्क बनाकर रखा था।

ज्योति ने सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल पाकिस्तानी एजेंटों को गोपनीय जानकारी भेजने के लिए किया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जो” और इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को बढ़ावा दिया और भारत विरोधी नैरेटिव को प्रचारित किया।

पाकिस्तान से काफी संपर्क में रही ज्योति

ज्योति ने कई बार पाकिस्तान की यात्रा की, जिसके वीडियो उनके सोशल मीडिया पर है। पाकिस्तान में उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट और पुलिस सुरक्षा मिलती थी । उन्होंने पाकिस्तानी उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया और वहां हाई-प्रोफाइल लोगों से मिलीं। जांच में पता चला कि वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में थी।

ज्योति और उनके वकील कुमार मुकेश का क्या कहना है?

ज्योति और उनके वकील कुमार मुकेश ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह निर्दोष हैं। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने भी कहा कि उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है और वह केवल घूमने के लिए पाकिस्तान गई थी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version