Sunita Ahuja
Image Source : INSTAGRAM
सुनीता अहूजा

बॉलीवुड सुपरस्टार्स के फिल्मी करियर में फीमेल फैन फॉलोइंग से खूब प्यार मिलता है। इतना ही नहीं हीरो की दीवानगी में कई लड़कियां उनसे शादी करने के अजब तरीके तक निकाल डालती हैं। लेकिन फिर भी कुछ हीरो ऐसे हैं जो अपनी पत्नी के साथ ही सारी जिंदगी बिताते हैं और ग्लैमर की चमकीली दुनिया में अपनी खास पार्टनर को हमेशा प्यार करते हैं। ऐसे ही एक सुपरस्टार रहे दिग्गज एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने दिलचस्प खुलासे किए हैं। साथ ही सुनीता ने अपनी 37 साल की सफल शादी-शुदा जिंदगी का राज खोलते हुए बताया कि ‘वे डर फिल्म के शाहरुख खान की तरह प्यार करती हैं और बहुत पजेसिव हैं।’

सुनीता ने बताया सफल शादी-शुदा जिंदगी का मंत्र

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में सुनीता ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में अपनी सफल शादीशुदा जिंदगी के राज खोले। सुनीता से जब पूछा गया कि 37 साल की इस सफल शादी का क्या राज है। इसके जवाब में सुनीता ने बताया, ‘प्यार, भरोसा और बच्चे। मैं प्यार में भरोसा करती हूं और यही वजह रही कि हमारी शादी 37 साल से चल रही है। मैं प्यार में काफी पजेसिव हूं और डर फिल्म के शाहरुख खान की तरह प्यार करती हूं। मुझे ये पसंद नहीं आता कि कोई मेरे पति और बच्चों को शेयर करे। मैं इसके लिए काफी सजग रहती हूं।’ 

हीरो से शादी करने के लिए होना चाहिए पत्थर का दिल

सुनीता ने ये भी बताया कि ‘हीरो की पत्नी होना कोई आसान काम नहीं है। जब मेरे बच्चों की डिलेवरी हुई तब गोविंदा हमेशा आउटडोर ही रहा करते थे। इतना ही नहीं वो वहां हीरोइन्स के साथ शूटिंग करते थे। मैं वहां छोटे बच्चे के साथ वहां नहीं जा सकती। लेकिन यहीं पर आपका विश्वास काम आता है। आपको भरोसा रखना पड़ता है और अगर आप ये सोचोगे कि ये कुछ कर रहा है या फिर ऐसा तो आपकी जिंदगी खराब हो जाएगी। ऐसे में 30-40 साल तक नहीं निभा सकते।’ 

सुनीता को मिला गोविंदा की मां का साथ

सुनीता ने बताया कि ‘गोविंदा अपनी मां से बेइंतहा प्यार करते हैं और कभी भी अपनी मां को दुख नहीं देते थे। मुझे उन दिनों मेरी मदर इन लॉ का साथ मिला। क्योंकि वो भी उन्हें समझाती रहती थीं कि बेटा कोई गलत काम नहीं करना। तो गोविंदा ने भी इसका ध्यान रखा और  उन्होंने भी कभी दुख नहीं पहुंचाया।’ बता दें कि गोविंदा और सुनीता अहूजा की शादी को 37 साल हो गए हैं और दोनों के बीच अभी भी उतना ही प्यार है। सुनीता और गोविंदा दोनों ही अक्सर रियालिटी शोज में जाते रहते हैं और अपनी जिंदगी पर चर्चा करते हैं। गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं और 90 के दशक में कई किरदारों से कमाल किया है। अब गोविंदा के बच्चे भी फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version