
गोविंद नामदेव।
दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिनमें आमिर खान स्टारर ‘सरफरोश’, अनिल कपूर की ‘विरासत’ से लेकर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी’ और ‘ओएमजी 2’ तक शामिल हैं। इन फिल्मों में अपने अभिनय से गोविंद नामदेव ने खूब नेम-फेम कमाया। लेकिन, कुछ समय पहले गोविंद नामदेव तब ट्रोल्स के निशाने पर आ गए, जब उनका नाम खुद से 40 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा से जुड़ा। दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं। अब गोविंद नामदेव ने शिवांगी वर्मा से अपने अफेयर की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। अभिनेता ने बताया शिवांगी के साथ नाम जुड़ने से उनकी छवि खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें कड़ा कदम उठाना पड़ा।
40 साल छोटी शिवांगी वर्मा से जुड़ा नाम
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में गोविंद नामदेव ने बताया कि शिवांगी वर्मा से अफवाह की खबरें पब्लिसिटी स्टंट था, जिसके लिए उन्होंने खुद हामी भरी थी। इस दौरान एक्टर का घर टूटने की भी अफवाहें जोरों पर थीं, जिसके चलते उन्होंने शिवांगी से बात करना ही बंद कर दिया था। एक्टर ने बताया कि उन्हें पब्लिसिटी की ये तरकीब शिवांगी ने ही सुझाई थी और एक स्ट्रैटेजी के तहत सब कुछ किया गया। उनका एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करना भी इसी स्ट्रैटेजी का हिस्सा थी।
फिल्म प्रमोशन के लिए उठाया ये कदम
गोविंद नामदेव ने शिवांगी वर्मा के साथ अपने अफेयर की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘जब फिल्म ‘गौरीशंकर मोहरगंज वाले’ की तैयारी चल रही थी, तब हमने निर्देशक, निर्माता और शिवांगी के साथ एक मजबूत प्रमोशनल स्ट्रैटेजी की योजना बनाने के बारे में चर्चा की थी। मैं इस बात से सहमत था कि यह आवश्यक था। हमने पहले ही कई सीन शूट कर लिए थे। हमने साथ में सुबह की एक्सरसाइज की और कुछ अच्छी तस्वीरें भी खींची थीं।’
शिवांगी ने बिना बताए शेयर कर दीं फोटोज
गोविंद नामदेव आगे बताते हैं कि ये शिवांगी ही थीं, जो चाहती थीं कि लोगों को लगे कि दोनों का अफेयर चल रहा है। दिग्गज अभिनेता कहते हैं- ‘शिवांगी ने मुझसे जोर देकर कहा कि हमें रोमांटिक जोड़ी बनानी चाहिए, फोटोज में एक खास तरह की केमिस्ट्री दिखनी चाहिए। मैंने भी उसकी बात मान ली, लेकिन साथ ही मैंने उससे यह भी पूछा कि उसके दिमाग में किस तरह का कंटेंट है। उसने कहा, ‘बहुत कुछ है। क्योंकि, कंटेंट सबसे ज्यादा मायने रखता है।’ मैंने सोचा, ठीक है, चलो करते हैं। लेकिन फिर, मुझे बताए बिना, उसने आगे बढ़कर फिल्म को एक खास तरह से टैग कर दिया। यहीं से गलतफहमी शुरू हुई।’
गोविंद नामदेव के साथ शिवांगी वर्मा।
अफवाहों से निराश हो गए थे गोविंद नामदेव
नामदेव आगे बताते हैं कि इन अफवाहों के चलते वह काफी निराश हो गए थे। उन्हंने कहा- ‘मैं किसी जबरन के ड्रामा में शामिल नहीं होना चाहता था। लोग हमारे बारे में बात करने लगे और सच कहीं तो मुझे से पसंद नहीं आया और इसीलिए मैंने उससे बात करना बंद कर दिया। ऐसी भी रूमर्स थी कि इससे मेरा परिवार प्रभावित हुआ है और मेरी पत्नी अलग रहने पर विचार कर रही हैं। लेकिन, मैंने तब रिएक्ट नहीं किया और अभी भी नहीं कर रहा। हर कोई सच देख सकता है। लेकिन, अगर कोई ये मानने से इनकार करता है तो ये मेरी प्रॉब्लम नहीं है।’