
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
त्रिपुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। अगरतला से गायब हुए एक युवक की लाश एक आइसक्रीम फ्रीजर के अंदर मिली है। लाश को एक ट्रॉली बैग में भरकर आइसक्रीम फ्रीजर में छिपाया गया था। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सरिफुल इस्लाम के रूप में हुई है, जो अगरतला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत था।
8 जून से लापता था युवक
SP किरण कुमार ने बताया कि सरिफूल 8 जून की शाम से लापता था। उसकी हत्या लव ट्रायंगल के चलते की गई। सरिफुल का 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेम संबंध था, जबकि दूसरी ओर युवती का चचेरा भाई दिवाकर भी उससे प्रेम करता था। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए झगड़े के बाद से प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और चचेरे भाई को इसकी भनक लग गई। इसी का फायदा उठाकर दिवाकर ने सरिफुल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्या कर दी।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
युवती के चचेरे भाई ने उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची और उसे 8 जून को पश्चिमी त्रिपुरा के दक्षिण इंदिरानगर में अपने एक रिश्तेदार के घर बुलाया। एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली युवती के चचेरे भाई ने वहां मौजूद तीन अन्य लोगों की मदद से युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को ट्राली बैग में भर दिया। अगले दिन चचेरे भाई ने गंदाचेरा में रहने वाले अपने माता-पिता को अगरतला आने और ट्राली बैग अपने साथ ले जाने के लिए कहा। एसपी ने बताया कि इसके बाद उसके माता-पिता कार लेकर अगरतला आए और ट्राली बैग गंदाचेरा ले गए। उन्होंने शव को अपनी दुकान में आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया।
लड़की का शारीरिक शोषण करना चाहता था चचेरा भाई
मामले में जैसे-जैसे गुत्थी खुल रही है, कई सारी बातें सामने आ रही है। एसपी ने बताया कि आरोपी लड़की का शारीरिक शोषण करना चाहता था, लेकिन उसे ये भी लगता था कि जबतक उसका प्रेमी जिंदा है वह ऐसा नहीं कर पाएगा। इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया। इस घटना के सिलसिले में युवती के चचेरे भाई के माता-पिता सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें-
यूपी के सिद्धार्थनगर में राजा रघुवंशी जैसा केस, पति की हत्या कर नदी में फेंकी लाश, कंकाल मिला
