स्लोएन स्टीफंस
Image Source : GETTY
स्लोएन स्टीफंस

महिलाओं के लिए किसी भी फील्ड में करियर बनाना आसान नहीं होता है। उन्हें कई तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। जब कोई महिला प्लेयर प्रजनन प्रोसेस गुजरती है, तो उसके करियर पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन अब वुमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) ने एक बड़ा कदम उठाया, जिससे WTA रैंकिंग में टॉप-750 महिला प्लेयर्स को राहत मिलेगी। WTA के मुताबिक जो भी महिला खिलाड़ी प्रजनन प्रोसेस से गुजरना चाहेंगे। उन्हें खेल से कुछ समय के लिए दूर रहने और सुरक्षित रैंकिंग के साथ वापसी करने का मौका दिया जाएगा।

एग फ्रीजिंग के दौरान प्लेयर्स की रैंकिंग होगी सुरक्षित

WTA ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ी अब प्रजनन सुरक्षा प्रक्रिया जैसे कि एग फ्रीजिंग को करने के लिए प्रोफेशनल टेनिस से कुछ समय के लिए दूर हो सकती हैं और इसके बाद वह सुरक्षित रैंकिंग के साथ वापस आ सकती हैं। इसके लिए पात्र प्लेयर्स को एक स्पेशल एंट्री रैंकिंग (SER) प्राप्त होगी। जिसका उपयोग तीन टूर्नामेंट में एंट्री के लिए किया जा सकता है। प्लेयर्स की ये रैंकिंग जब वह टूर्नामेंट से बाहर हुई थीं। उसके पहले की WTA रैंकिंग के 12 हफ्ते के औसत पर आधारित होगी।

स्लोएन स्टीफंस ने किया फैसले का स्वागत

यूएस ओपन 2017 का खिताब जीतने वाली स्लोएन स्टीफंस ने भी एग फ्रीजिंग करने के दौरन सुरक्षित रैंकिंग के रूप में मान्यता देने की मांग की थी। उन्होंने WTA के कदम को सराहा है। उन्होंने कहा कि संरक्षित रैंकिंग होना, ताकि खिलाड़ियों को जल्दी वापस आने और फिर से अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डालने के लिए मजबूर न होना पड़े, सबसे अच्छी बात है। हर किसी का शरीर अलग होता है। कोई तीन महीने के लिए बाहर हो सकता है, कोई एक हफ्ते के लिए बाहर हो सकता है। जब वह WTA प्लेयर्स काउंसिल की सदस्य थीं, तब वह इस तरह के उपाय की प्रबल समर्थक थीं।

सशुल्क मातृत्व अवकाश की हुई थी शुरुआत

हाल ही में किसी भी प्रजनन उपचार की लागत के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराया गया है और इस साल की शुरुआत में WTA ने पहली बार सशुल्क मातृत्व अवकाश की शुरुआत की। 320 से अधिक खिलाड़ी अब 12 महीने तक के सशुल्क अवकाश के लिए पात्र हैं। सभी को उनकी रैंकिंग के बावजूद समान राशि मिलेगी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version