
Israel Iran War
दुबई: इजरायल की ओर से किए गए हमलों का ईरान की तरफ से भी जोरदार जवाब दिया गया है। ईरान ने इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों में इजरायल में भारी तबाही हुई है। इस बीच इजरायली फाइटर जेट्स ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों को दोबारा निशाना बनाया है। ईरान पर इजरायली हमलों के बाद अमेरिका ने साफ कहा है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। इस बीच सवाल यह भी है कि आखिर अमेरिका कर क्या रहा है। चलिए आपको इस इसी सवाल का जवाब दिए देते हैं।
कर क्या रहा है अमेरिका?
अमेरिकी सेना ईरान की ओर से इजरायल पर जवाबी कार्रवाई में दागी गई मिसाइलों को रोकने में मदद कर रही है। अमेरिका के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ईरानी मिसाइलों को रोकने में सहायता करने और क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए इजरायल के करीब अपनी सैन्य प्रणालियों को ले जा रहा है।
Iran Attack Israel
अमेरिकी अधिकारी ने क्या कहा?
अमेरिकी अधिकारी ने यह नहीं बताया कि अमेरिका ने किस तरह से इजरायल को सहायता प्रदान की है। उन्होंने यह जरूर कहा कि अमेरिकी वायु सेना के लड़ाकू विमानों और विध्वंसक मिसाइल रक्षा प्रणाली ने पिछले हमलों के दौरान ईरानी मिसाइलों को रोका है। अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर यह जानकारी दी है।
यह भी जानें
इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ढांचे पर भीषण हमले किए थे। इजरायल के हमलों में ईरान के कई कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए हैं। इसके बाद ईरान ने शुक्रवार रात इजरायल को टारगेट करते हुए सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक, ईरान ने देश के परमाणु और सैन्य स्थलों पर इजरायल के भीषण हमलों के जवाब में यह कदम उठाया है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
