
टेम्बा बावुमा
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात देने के साथ पहली बार आईसीसी टेस्ट गदा को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में फाइनल मुकाबला खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 27 साल के बाद पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका को चौथी पारी में 282 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने एडम मारक्रम की शानदार शतकीय पारी के दम पर अपने नाम कर लिया। वहीं अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा इस जीत के बाद काफी खुश नजर आए।
बावुमा का विनिंग सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल
टेम्बा बावुमा ने जबसे साउथ अफ्रीका टीम की टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला है उसके बाद से उनका रिकॉर्ड शानदार देखने को मिला है। वहीं फाइनल मुकाबले में भी जब टीम चौथी पारी में 282 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो उस समय बावुमा के बल्ले से 66 रनों की अहम पारी देखने को मिली। आईसीसी टेस्ट गदा को जीतने के बाद टेम्बा बावुमा का विनिंग सेलिब्रेशन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गदा को बंदूक की तरह पकड़े नजर आ रहे हैं और उसे घुमा रहे हैं। वहीं इसी दौरान साउथ अफ्रीकी टीम के उनके बाकी साथी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं बावुमा ने टीम के साथ फोटो सेशन होने के बाद अपने बेटे के साथ हाथ में आईसीसी टेस्ट गदा लेकर चक्कर भी लगाया।
पिछले कुछ दिन हमारे लिए रहे बेहद खास
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद दिए अपने बयान में कहा “पिछले कुछ दिन हमारे लिए बेहद खास रहे। हमें ऐसा लगा जैसे हम दक्षिण अफ्रीका में अपने घर वापस आ गए हैं, क्योंकि हमें इस मुकाबले के दौरान काफी समर्थन मिला। एक टीम के रूप में हमारे लिए यह एक यादगार पल है। इसे महसूस करने में कुछ दिन और लगेंगे। कगिसो रबाडा एक बड़े खिलाड़ी हैं, कुछ सालों में वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा भी होंगे। वे विवादों में थे, लेकिन उन्होंने वही किया जो वे करते हैं। मारक्रम अविश्वसनीय थे, आंकड़े महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम जानते थे कि वह क्या कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि घर पर लोग जश्न मना रहे होंगे।
ये भी पढ़ें
VIDEO: लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत पर फफक-फफक कर रो पड़े केशव महाराज
ऑस्ट्रेलिया को मिली चौथी बार ICC Final मैच में हार, पिछली बार इस टीम से मिली थी 15 साल पहले मात