suraiya
Image Source : INSTAGRAM
सुरैया और देव आनंद।

सिनेमा जगत में ऐसी कई प्रेम कहानियां हैं जो अधूरी रह गईं। इन्हीं में से एक प्रेम कहानी थी गुजरे जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री सुरैया और देव आनंद की। सुरैया का नाम उन अभिनेत्रियों के साथ लिया जाता है, जो एक समय पर अपनी खूबसूरती से पूरी इंडस्ट्री पर राज करती थीं और इनकी फिल्में देखना आज भी बेहद पसंद किया जाता है। भले ही अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती और अभिनय के दम पर आज भी वह लाखों दिलों पर राज करती हैं। सुरैया की खूबसूरती और अभिनय के साथ-साथ देवानंद के साथ उनकी प्रेम कहानी भी काफी चर्चित रही। आज सुरैया का जन्मदिवस है, इस मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

सुरैया का जन्म

सुरैया का जन्म 15 जून 1929 को पंजाब के एक मुस्लिम परिवार में हुआ। उनका पूरा नाम सुरैया जमाल शेख था। हालांकि, वह सुरैया के नाम से मशहूर हुईं। वह अपने अभिनय के साथ-साथ गायकी के लिए भी काफी मशहूर थीं। लोग जितना उनकी अदायगी के कायल थे उतने ही उनकी गायकी के भी दीवाने थे और उनकी खूबसूरती के तो क्या ही कहने। जो भी देखे बस अपना दिल हार बैठे। यही वजह थी कि उनके घर ‘कृष्णा महल’ से लेकर शूटिंग सेट तक पर उनके चाहने वालों की भीड़ जमा रहती थी, ऐसे में कई बार तो पुलिस को जिम्मा अपने कंधों पर उठाना पड़ता था।

देवानंद और सुरैया की प्रेम कहानी

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरैया और देव आनंद की पहली मुलाकात ‘विद्या’ के सेट पर हुई थी। सेट पर देव आनंद ने सुरैया को अनपा परिचय दिया और कहा- ‘मेरा नाम देवानंद है, लेकिन लोग मुझे देव कहते हैं। आप किस नाम से पुकारना पसंद करेंगी?’ इस पर सुरैया ने जवाब दिया- ‘देव।’ देव आनंद ने अपनी बायोग्राफी ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में भी सुरैया के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में लिखा है। उन्होंने सुरैया के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा- ‘विद्या के सेट पर एक गाना चला, कैमरा रोल हुआ और सुरैया ने मुझे पीछे से गले लगा लिया। उसकी गर्म सांसों की गर्माहट मैंने महसूस की। फिर मैंने उनके हाथों को चूमा और उनकी एक फ्लाइंग किस उनकी तरफ उछाल दी।’ निर्देशक ने चिल्लाकर कहा- ‘ग्रेट शॉट’। बस इसी के साथ दोनों के प्यार का सिलसिला भी शुरू हो गया।

नानी बनीं प्रेम कहानी की विलेन!

सुरैया और देव आनंद की नजदीकियों के चर्चे जैसे-जैसे इंडस्ट्री में होने लगे, सुरैया की नानी को इस पर आपत्ति होने लगीं। इसकी दो बड़ी वजहें थीं, पहली वजह कि तब सुरैया सुपरस्टार बन चुकी थीं और देवानंद स्टारडम के मामले में उनसे पीछे थे और दूसरी और सबसे बड़ी वजह दोनों का अलग-अलग धर्म से होना। सुरैया मुस्लिम थीं और उनकी नानी को अभिनेत्री का अलग धर्म में जाकर शादी करना मंजूर नहीं था। ऐसे में उन्होंने सुरैया पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया।

ताउम्र अकेली रहीं सुरैया

सुरैया से अलग होने के बाद जहां देव आनंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली, वहीं सुरैया ताउम्र अकेली ही रहीं। उन्होंने जिंदगीभर शादी नहीं की। भले ही सुरैया देव आनंद से शादी के लिए अपने परिवार के खिलाफ ना जा सकी हों, लेकिन उन्होंने उनके बाद किसी और को अपनी जिंदगी में आने भी नहीं दिया और देव आनंद की यादों के सहारे अपनी जिंदगी काट ली। उन्होंने 2004 में 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version