
शवों की पहचान के लिए डीएनए मिलान का काम जारी
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद अधिकारियों ने अब तक डीएनए टेस्ट के जरिए 47 मृतकों की पहचान कर ली है और 24 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। रविवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 12 जून को हुई इस भीषण त्रासदी में कई शव इतने जल गए थे या क्षतिग्रस्त हो गए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद अधिकारी डीएनए टेस्ट कर रहे हैं।
47 शवों का डीएनए मैच
अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल ने बताया, “अब तक डीएनए मिलान के जरिए कुल 47 विमान दुर्घटना पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 24 पीड़ितों के शव उनके संबंधित परिवारों को सौंप दिए गए हैं। ये मृतक राजस्थान और गुजरात के विभिन्न हिस्सों से थे।”
विमान में सवार 241 लोगों की मौत
12 जून को दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक बोइंग 787-8 (AI171) विमान मेघानीनगर स्थित एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें से 40 वर्षीय एक ब्रिटिश नागरिक बच गया, बाकी सभी की मौत हो गई। इसके अलावा, जमीन पर मौजूद कई लोग मारे गए, जिनमें पांच एमबीबीएस छात्र भी शामिल थे। इस हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
राहत और बचाव कार्य जारी
यह दुर्घटना गुरुवार को हुई थी। इस भयानक त्रासदी के बाद से ही राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि बाकी शवों की पहचान के लिए डीएनए मिलान का काम जारी है और जल्द ही अन्य शवों को भी उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय के बयान
गुजरात के राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने बताया, “मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संबंधित विभाग सभी काम और परिजनों को हैंडओवर का काम कर रहे हैं। 22 जिलों में मृतकों के परिवार रहते हैं। 22 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं और उन्हें हैंडओवर कर दिया गया है। परिजनों को बीमा में परेशानी न हो इसलिए 22 टीमें बनाई गई हैं ताकि क्लेम में परेशानी न हो। 230 यात्रियों के सभी परिजनों से संपर्क हो गया है। तीन यात्रियों के परिवार विदेश से आने वाले हैं, वे कल तक आ जाएंगे।”
अस्पताल के इलाके में 7 आईपीएस अधिकारी मौजूद
वहीं, जयपाल जी (पुलिस अधिकारी) ने बताया कि अस्पताल के इलाके में 7 आईपीएस अधिकारी मौजूद हैं और 24 घंटे पुलिस की मौजूदगी है।
44 परिवारों को किया गया सूचित
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रजनीश पटेल ने बताया, “अहमदाबाद में हुए एक्सीडेंट के बाद जितनी डेड बॉडी आई थी, उनमें से 47 डीएनए मैच हो गए हैं। 44 परिवारों को सूचित कर दिया गया है। हर बॉडी के साथ एक टीम लगाई गई है जो घर तक छोड़कर डेड बॉडी आएगी। अभी तक कुल कितने मौत हुई हैं, यह डीएनए सैंपलिंग के बाद ही पता चल पाएगा। अस्पताल में फिलहाल केवल 13 लोग भर्ती हैं, बाकी सभी डिस्चार्ज हो चुके हैं।” (इनपुट भाषा के साथ)
ये भी पढ़ें-