• किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके पिता बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. बिना पिता के बच्चों का जीवन अधूरा होता है। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 15 जून को है। ऐसे में इस अवसर पर लोग अपने पिता को खुश करने करने के लिए कई तरह के तरीके आज़माते हैं। लेकिन अगर आप अपने पिता से दूर हैं और उनसे जल्दी अपने दिल की बात शेयर नहीं कर पाते हैं तो उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए उन्हें ये मैसजेस और कोट्स भजे सकते हैं।

    Image Source : social

    किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके पिता बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. बिना पिता के बच्चों का जीवन अधूरा होता है। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 15 जून को है। ऐसे में इस अवसर पर लोग अपने पिता को खुश करने करने के लिए कई तरह के तरीके आज़माते हैं। लेकिन अगर आप अपने पिता से दूर हैं और उनसे जल्दी अपने दिल की बात शेयर नहीं कर पाते हैं तो उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए उन्हें ये मैसजेस और कोट्स भजे सकते हैं।

  • Image Source : INDIA TV

    जेब खाली हो फिर भी
    मना नहीं करते देखा
    मैंने पापा से अमीर दुनिया में
    कोई शख्स नहीं देखा
    हैप्पी फादर्स डे

  • Image Source : INDIA TV

    क्या कहूं आपके बारे में
    जिसने सोचा नहीं कभी अपने बारे में
    पापा आपने मुझे जिंदगी की बिन मांगे हर खुशी दी हैं
    आपका तहे दिल से शुक्रिया
    हैप्पी फादर्स डे

  • Image Source : INDIA TV

    अगर मैं भटक जाऊं रास्ता
    मुझे आप फिर से राह दिखाना
    हर कदम पर होगी मुझे आपकी जरूरत
    बिन आपके नहीं कोई दूसरा
    हैप्पी फादर्स डे

  • Image Source : SOCIAL

    निस्वार्थ प्रेम की पहचान हैं आप, पापा
    हर मुश्किल में मेरी,
    मेरी ढाल हैं आप, पापा
    दुनिया की हर दौलत, फीकी है आपके आगे
    मेरी सबसे बड़ी ताकत और अभिमान हैं आप, पापा।
    हैप्पी फादर्स डे

  • Image Source : INDIA TV

    बचपन में उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया आपने,
    हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने,
    गिरे जब हौसला दिया आपने,
    आपके प्यार से ही मेरी दुनिया गुलजार हुई
    हैप्पी फादर्स डे





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version