
Image Source : social
किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके पिता बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. बिना पिता के बच्चों का जीवन अधूरा होता है। हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे 15 जून को है। ऐसे में इस अवसर पर लोग अपने पिता को खुश करने करने के लिए कई तरह के तरीके आज़माते हैं। लेकिन अगर आप अपने पिता से दूर हैं और उनसे जल्दी अपने दिल की बात शेयर नहीं कर पाते हैं तो उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए उन्हें ये मैसजेस और कोट्स भजे सकते हैं।
Image Source : INDIA TV
जेब खाली हो फिर भी
मना नहीं करते देखा
मैंने पापा से अमीर दुनिया में
कोई शख्स नहीं देखा
हैप्पी फादर्स डे
Image Source : INDIA TV
क्या कहूं आपके बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी अपने बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी की बिन मांगे हर खुशी दी हैं
आपका तहे दिल से शुक्रिया
हैप्पी फादर्स डे
Image Source : INDIA TV
अगर मैं भटक जाऊं रास्ता
मुझे आप फिर से राह दिखाना
हर कदम पर होगी मुझे आपकी जरूरत
बिन आपके नहीं कोई दूसरा
हैप्पी फादर्स डे
Image Source : SOCIAL
निस्वार्थ प्रेम की पहचान हैं आप, पापा
हर मुश्किल में मेरी,
मेरी ढाल हैं आप, पापा
दुनिया की हर दौलत, फीकी है आपके आगे
मेरी सबसे बड़ी ताकत और अभिमान हैं आप, पापा।
हैप्पी फादर्स डे
Image Source : INDIA TV
बचपन में उंगलियां पकड़कर चलना सिखाया आपने,
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने,
गिरे जब हौसला दिया आपने,
आपके प्यार से ही मेरी दुनिया गुलजार हुई
हैप्पी फादर्स डे