Shweta Basu Prasad
Image Source : INSTAGRAM
पंकज त्रिपाठी संग दिखीं कौन है ये हसीना?

‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ सीरीज इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है, जिसके अभी तक 5 एपिसोड ओटीटी पर दस्तक दे चुके हैं। सीरीज ने रिलीज होते ही ट्रेडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर कब्जा कर लिया। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपनी नई कहानी के साथ छा गए हैं। इसकी धांसू कहानी से लेकर दमदार डायलॉग तक सभी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। लेकिन, इस सीरीज की कास्ट भी चर्चा में बनी हुई है। वहीं क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में लेखा अगस्त्य के किरदार में नजर आ रही श्वेता बसु प्रसाद भी खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं, जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है।

श्वेता बसु प्रसाद कौन हैं?

कई एक्ट्रेस ऐसी है जो बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। उन्हीं में से एक श्वेता बसु प्रसाद भी हैं। साल 2002 में आई ‘मकड़ी’ में अपने शानदार अभिनय के चलते बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद श्वेता को जबरदस्त नेम-फेम मिला। इस फिल्म में श्वेता ने डबल रोल निभाया था। ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ की श्वेता बसु प्रसाद ने फिल्मी दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री की थी और उसके बाद कई फिल्मों में नजर आई। वह शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े जैसे दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। श्वेता फिल्म ‘इकबाल’ में श्रेयस तलपड़े की बहन का किरदार निभा खूब चर्चा में रही है। वह अब क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन में लेखा अगस्त्य बन छा गई हैं।

जेल से बाहर आते ही करियर पर लगा ग्रहण

‘इकबाल’ फिल्म के बाद श्वेता टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ में नजर आई थीं। बाद में श्वेता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और वहां भी अपनी एक्टिंग से धूम मचा दी। फिल्मी दुनिया में अपने दमदार किरदार के लिए मशहूर श्वेता बसु प्रसाद का विवादों से गहरा नाता रहा, जिसका असर उनके करियर पर हुआ। 2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में श्वेता बसु का नाम आया था। दो महीने तक रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद वे घर लौटीं थीं। हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि ऐसे किसी भी रैकेट में वो इन्वॉल्व नहीं थीं। इसके बाद लंबे समय तक वह स्क्रीन से गायब रहीं।

कमबैक से मचाई धूम 

इस केस के बाद श्वेता का फिल्मी करियर तबाह हो गया था। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और 2017 में वरुण धवन की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ से वापसी की। श्वेता ने इस फिल्म में वरुण धवन की भाभी का किरदार निभाया था। इसके अलावा चंद्रगुप्त मौर्य की जिंदगी पर आधारित ‘चंद्रनंदिनी’ सीरियल में भी श्वेता ने चंद्रगुप्त मौर्य की पत्नी नंदिनी का किरदार निभाया था। इन दिनों वह ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में लेखा अगस्त्य बन पंकज त्रिपाठी को कोर्ट में जबरदस्त टक्कर दे रही हैं।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version