
सोनम रघुवंशी की शादी की तस्वीर
इंदौर में सोनम के साथ शादी के बाद राजा रघुवंशी मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गया था लेकिन वहां से उसकी लाश ही वापस आई। उसकी लाश भी ऐसी हालत में थी कि देखकर उसके परिजन चीत्कार कर उठे। उसे मौत दी थी उसके साथ हनीमून मनाने गई उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने। सोनम ने शादी से 11 दिन पहले ही अपने होने वाले पति राजा रघुवंशी के मर्डर का प्लान बनाया था और इस प्लान में तीन अन्य लोगों ने उसकी मदद की, सबकी गिरफ्तारी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि राजा से शादी होने के बाद सोनम खुश नहीं थी, क्योंकि वह राज कुशवाहा से प्यार करती थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं जो चौंकाने वाले हैं।
देखें वीडियो
मंगलसूत्र से लेकर सिंदूर तक नोटों के न्योछावर से लेकर नकली आंसू तक, राजा की हत्या का पर्दाफाश करने वाला मंगलसूत्र, वो मंगलसूत्र जिसने मेघालय पुलिस को दिया क्लू कि सोनम ही है कातिल, वो मंगलसूत्र जिसे सोनम ने होटल में राजा के सामान के साथ ही रख दिया था। वो मंगलसूत्र जिसे बड़ी हसरतों से खुद अपने हाथों से पहनाते तस्वीरों मे दिख रहा राजा रघुवंशी, फिर वो तस्वीर जिसमें सिंदूर से भरी मांग जो बन गई खून भरी मांग…एक एक सच्चाई दिखा रहा ये वीडियो….
पिता के गले लग रोती दिखी सोनम
इस वीडियो को देखकर नहीं लग रहा है कि दुल्हन के रूप में सजी संवरी सोनम के मन में इतना खतरनाक प्लान होगा। शादी में वह एक एक कर सारी रस्में निभाती नजर आ रही है। सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर सोनम, वरमाला के बाद राजा के हाथों को खुद पकड़ती नजर आ रही है। धूमधाम से आतिशबाजियों के बीच राजा रघुवंशी और सोनम के वरमाला की रस्में हुई थीं। जिस कातिल ने छह घरों को खून के आंसू रुलाया है वह सोनम विदाई के वक्त खुद पिता के गले मिलकर रोती नजर आ रही है।
