
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला बदला लग रहा है। सुबह से बादल छाए हुए हैं। तो वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम और रेवाड़ी में सुबह सुबह हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 17, 18,19 और 20 जून, यानी अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, जिससे मौसम सुहाना हो सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि 18 जून को आसमान साफ रहेगा।
हल्की से मध्यम बारिश होगी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है, खासकर शाम और रात के समय. राहत की बात यह है कि अगले एक हफ्ते तक हीटवेव की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन दिनों में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद और फरीदाबाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश हो सकती है। 22 जून तक अधिकतम तापमान 33 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे तेज गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पूरे दिन पारा 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि हवा की गति 5.49 के आसपास रहेगी। हवा 5.26 की गति के साथ 44 डिग्री के आसपास चलेगी। अगले सात दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, बुधवार को 40 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 42 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 37 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 36 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 37 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।