Samsung Galaxy S25 Series, Samsung Galaxy S25 Series launch
Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा प्रीमियम स्मार्टफोन।

साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S25 Series को भारतीय बाजार में पेश किया था। कंपनी की तरफ से इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को शामिल किया था। कंपनी अब इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है जो कि Samsung Galaxy S25 FE होगा। अब इस स्मार्टफोन की लीक्स आने शुरू हो गई हैं। अगर आप कम दाम में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Samsung Galaxy S25 FE को लेकर पिछले कुछ समय में नई-नई लीक्स आ रही हैं। लेटेस्ट अपडेट में इस स्मार्टफोन के फीचर्स, फोटो और इसकी संभावित कीमत का भी खुलासा हो गया है। आइए आपको इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

fonearena की रिपोर्ट के मुताबिक @OnLeaks ने Samsung Galaxy S25 FE की फोटो को सोशल मीडिया में शेयर किया है। सामने आई फोटो के अनुसार Samsung Galaxy S25 FE में पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन की तुलना में काफी कम बेजल्स मिलने वाले हैं। हालांकि कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन Samsung Galaxy S24 FE जैसा ही रखा है। स्मार्टफोन के बटन और पोर्ट्स Samsung Galaxy S24 FE जैसे ही मिलने वाले हैं।

Samsung Galaxy S25 FE के संभावित फीचर्स

Samsung Galaxy S25 FE में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर का सपोर्ट दे सकती है। इस चिपसेट के साथ आपको डेली रूटीन लाइफ और मल्टी टास्किंग में शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। हालांकि कुछ ऐसी लीक्स भी सामने आई हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें Exynos 2400e प्रोसेसर मिल सकता है। 

Samsung Galaxy S25 FE में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 16 का सपोर्ट मिल सकता है जो कि  One UI 8 पर बेस्ड होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 512GB तक की स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसमें कंपनी वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दे सकती है। इसमें आपको पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए IP68 की रेटिंग भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Facebook के करोड़ों यूजर्स को मिला Passkey फीचर, बिना पॉसवर्ड लॉगिन होगा अकाउंट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version