
यशस्वी जायसवाल & शुभमन गिल
इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। पहला शतक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकला, वहीं दूसरा शतक कप्तान शुभमन गिल ने लगाया। इन दोनों ने शतक लगाकर वो कारनामा कर दिया, जो इससे पहले इंग्लैंड की धरती पर कोई भारतीय नहीं कर पाया था। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।
टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार भारतीय बल्लेबाजों ने किया ऐसा कमाल
आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मात्र तीसरी बार ऐसा हुआ है जब दो भारतीय बल्लेबाजों ने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच के पहले दिन शतक लगाया हो। इससे पहले ये कारनामा 2001 में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने किया था। उन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन ही शतक लगाया था। उसके बाद 2017 में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने ऐसा किया था। उन्होंने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन शतकीय पारी खेली थी।
विदेश में टेस्ट मैच के पहले दिन शतक लगाने वाले दो भारतीय बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्लोमफोंटेन 2001
- शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बनाम श्रीलंका, गॉल 2017
- यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2025
ENG vs IND: पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दमदार खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन की खेल की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान स्टोक्स का ये फैसला गलत साबित हुआ। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। केएल राहुल 78 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद नंबर तीन साई सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए आए। यह उनका डेब्यू मैच था जहां वह 4 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। वहीं बतौर कप्तान अपने पहले ही टेस्ट में शुभमन गिल भी शतक लगाने में कामयाब रहे। जायसवाल 159 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। नंबर 5 पर बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत ने गिल का साथ दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हो चुकी है। गिल 127 और ऋषभ पंत 35 रन बनाकर नाबाद हैं। अब ये दोनों बल्लेबाज मिलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे।