• योग न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ पर बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ पर भी ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जून के दिन को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

    Image Source : AI Generated

    योग न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ पर बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ पर भी ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जून के दिन को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

  • Image Source : AI Generated

    संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा की थी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तारीख तय करने की जिम्मेदारी भारत को दी गई थी। आइए जानकारी हासिल करते हैं कि भारत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 21 जून की तारीख ही क्यों चुनी।

  • Image Source : Freepik

    21 जून का दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है। इस खास दिन को ग्रीष्म संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि 21 जून के दिन सूर्य की किरणें सबसे ज्यादा देर तक धरती पर पड़ती हैं। इस दिन के खास महत्व की वजह से ही भारत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 21 जून की तारीख तय की थी।

  • Image Source : AI Generated

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 को यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में अपने भाषण के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिक्र किया था। आपको याद दिला दें कि पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को 177 देशों का सपोर्ट मिला था।

  • Image Source : AI Generated

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 के दिन पहली बार मनाया गया था। हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की एक थीम होती है। इस साल के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version