Air India
Image Source : FILE PHOTO
एयर इंडिया का प्लेन (फाइल फोटो)

भारतीय एयरलाइन एयर इंडिया के विमानों में गड़बड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से यह एयरलाइन लगातार अपने विमानों की जांच कर रही है और जांच में कई विमानों में समस्या भी सामने आ रही है। रविवार (22 जून) को एयर इंडिया के दो विमानों में समस्या आई। इस वजह से यात्रियों को भी परेशानी हुई। एयर इंडिया के एक विमान को तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। वहीं, दूसरे विमान में गड़बड़ी के चलते त्रिवेंद्रम से दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी।

अधिकारियों ने बताया कि एक विमान से पक्षी टकराने के चलते त्रिवेंद्रम से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। 

दिल्ली से त्रिवेंद्रम जा रही फ्लाइट से टकराया विमान

त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उतरने से पहले एयर इंडिया का विमान उड़ा रहे पायलट ने पक्षी टकराने की सूचना दी थी। यह फ्लाइट दिल्ली से त्रिवेंद्रम जा रही थी। त्रिवेंद्रम में फ्लाइट सुरक्षित रूप से उतर गई और पक्षी टकराने के बाद औपचारिक जांच पूरी होने का इंतजार कर रही है। यही फ्लाइट दिल्ली वापस जाने वाली थी, जो अब रद्द हो गई है।

दिल्ली-कोच्ची फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को तेल कम होने के कारण तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। तेल भरने के बाद फ्लाइट कोच्चि के लिए रवाना हो गई और सुरक्षित लैंडिंग की।

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया सतर्क

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान 12 जून को हादसे का शिकार हो गया था। विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 लोगों की मौत हो गई थी। विमान जिस इमारत से टकराया, उसमें मौजूद कई लोग मारे गए थे। अब तक 270 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 300 के पार भी पहुंच सकती है। इस हादसे के बाद एयर इंडिया लगातार अपने विमानों की जांच कर रही है। इस वजह से कई फ्लाइट कैंसिल भी हुई हैं। जांच के दौरान कई कमियां सामने आई हैं, जिन्हें ठीक कर विमानों को दोबारा उपयोग में लाया जा रहा है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version