
अमीरात एयरलाइन्स का विमान
इजरायल और ईरान में तनाव के बीच अमीरात एयरलाइन्स ने यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन्स ने कहा कि उसकी सभी उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार, संचालित रहेंगी। कंपनी ने कहा कि संघर्ष क्षेत्रों से काफी दूरी पर उड़ान मार्गों का उपयोग करते हुए निर्धारित समय के अनुसार उड़ानें संचालित रहेंगी। कंपनी ने बताया कि हाल ही में क्षेत्रीय तनाव के कारण 23 जून को अमीरात एयरलाइन्स की कई उड़ानों को दुबई के लिए फिर से निर्धारित किया गया लेकिन कोई डायवर्जन नहीं किया गया।
एयरलाइन्स की टीमें लगातार कर रही हैं काम
एयरलाइन्स ने यात्रियों से कहा कि कुछ उड़ानों में लंबे समय तक मार्ग बदलने या हवाई क्षेत्र में भीड़भाड़ के कारण देरी हो सकती है। एयरलाइन्स की टीमें शेड्यूल को बनाए रखने और हमारे ग्राहकों के लिए किसी भी व्यवधान या असुविधा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
ग्राहकों के लिए जारी की एडवाइजरी
अमीरात एयरलाइन्स ने एक्स हैंडल पर कहा कि हम सभी ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति की जांच करें। यात्री https://emirat.es/flightstatus पर जाकर ताजा अपडेट ले सकते हैं। उड़ान रद्द होने से प्रभावित ग्राहकों को पुनः बुकिंग के लिए अपनी ट्रैवल एजेंसी से संपर्क करना चाहिए। अगर अमीरात के साथ सीधे बुकिंग की जाती है, तो कृपया हमसे संपर्क करें।
कतर, बहरीन और कुवैत ने बंद कर दिया था अपना एयरस्पेस
बता दें कि कतर, बहरीन और कुवैत जैसे जीसीसी देशों ने सोमवार को कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमलों के बाद अपने हवाई क्षेत्र को निलंबित कर दिया था। यूएई एयरलाइंस ने कई गंतव्यों के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थी। एयरलाइन ने 30 जून, 2025 तक ईरान, इराक, सीरिया, इज़राइल और सेंट पीटर्सबर्ग से आने-जाने वाली सेवाओं पर अस्थायी रोक की घोषणा की थी।