namo bharat, namo bharat rapid rail, namo bharat train, rapid rail, rrts, ncrtc, National Capital Re

Photo:NCRTC नमो भारत के इन 4 स्टेशनों पर आएगी मेरठ मेट्रो

Meerut Metro: देश की पहली रैपिड ट्रेन नमो भारत को ऑपरेट करने वाला NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) ही मेरठ मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा है। NCRTC ने सोमवार को दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से मेरठ के मोदीपुरम स्टेशन तक पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का सफल ट्रायल किया। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने अपने इन प्रोजेक्ट के जरिए वो कर दिखाया, जो भारत में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। एनसीआरटीसी मेरठ मेट्रो के ऑपरेशन के लिए नमो भारत के इंफ्रा का ही इस्तेमाल करेगा। जी हां, मेरठ मेट्रो उन्हीं पटरियों पर दौड़ेगी, जिस पर नमो भारत रैपिड ट्रेनें दौड़ेंगी।

मेरठ मेट्रो के पहले फेज में होंगे 13 स्टेशन

नमो भारत रैपिड ट्रेन फिलहाल दिल्ली के न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक चलाई जा रही है। नमो भारत ट्रेन अब जल्द ही सराय काले खां से मोदीपुरम तक की यात्रा शुरू करेगी। बताते चलें कि दिल्ली-मेरठ नमो भारत रैपिड ट्रेन का ये पूरा कॉरिडोर दिल्ली के जंगपुरा से शुरू होकर मोदीपुरम में खत्म होगा। एनसीआरटीसी मेरठ मेट्रो के संचालन के लिए नमो भारत के इंफ्रा का ही इस्तेमाल करेगा। मेरठ मेट्रो अपने पहले फेज में मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच चलाई जाएगी। करीब 23.60 किमी लंबे इस मेट्रो कॉरिडोर पर कुल 13 स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों में मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल हैं।

नमो भारत के इन 4 स्टेशनों पर आएगी मेरठ मेट्रो

अपने 23.60 किमी लंबे सफर में मेरठ मेट्रो, नमो भारत के 4 स्टेशनों- मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम का इस्तेमाल करेगी और यहीं पर सवारी उतारेगी और यहीं से सवारी उठाएगी। इन 4 स्टेशनों पर नमो भारत के यात्री मेरठ मेट्रो के लिए इंटरचेंज कर सकेंगे और मेरठ मेट्रो के यात्री नमो भारत के लिए इंटरचेंज कर सकेंगे। इसके लिए, एनसीआरटीसी इन 4 स्टेशनों पर दोनों ट्रेनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कर रहा है। इन स्टेशनों पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहे हैं। एनसीआरटीसी ने अभी हाल ही में नमो भारत और मेरठ मेट्रो का एक ही ट्रैक पर सफर ट्रायल भी पूरा किया है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version