Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन बस करें ये छोटा सा उपाय, बजरंग बली की कृपा से घर आएंगी लक्ष्मी


बजरंग बली
Image Source : INDIA TV
बजरंग बली

मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित माना जाता है। इस दिन लोग हनुमान मंदिर जाते हैं और बजरंगबली से अपनी मनोकामना मांगते हैं। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुभ दिन है। मंगलवार के दिन जीवन में कई तरह के उपाय अपनाकर अपनी गरीबी दूर की जा सकती है। हनुमान जी को बल, बुद्धि के दाता कहा गया है। साथ ही उन्हें मंगलकारी देव भी माना गया है। ऐसे में मंगलवार के दिन के कुछ ऐसे उपाय भी हैं जिनको करने से हनुमान जी आपको आर्थिक लाभ भी प्रदान करते हैं। ये उपाय हर मंगलवार के दिन अगर आप करते हैं तो कर्ज से आपको मुक्ति मिलती है और जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। 

हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना

हनुमान जी को सिंदूर बहुत ज्यादा पसंद है। माना जाता है कि लंका से लौटने के बाद जब माता सीता एक दिन अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थी तो हनुमान जी ने उनसे कारण पूजा तो उन्होंने कहा कि ये पति की लंबी उम्र के लिए हैं, इसके बाद हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगा लिया ताकि प्रभु राम की और अधिक लंबी उम्र हो। यही कारण है कि बजरंगबली को सिंदूर इतना ज्यादा पसंद है। 

ऐसे में भक्त मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाएं। यह उपाय करने से जातक के जीवन में धन और समृद्धि आएगी और गरीबी दूर होगी।

गुड़ और चने का दान

मंगलवार को धन के कामना कर रहे भक्त को हनुमान मंदिर में गुड़ और चने का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति कर्ज से मुक्त होता है और उसके जीवन में तरक्की आती है।

हनुमान चालीसा का पाठ

मंगलवार के दिन जातक को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। यह उपाय हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने और जीवन की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।

श्री राम चालीसा का पाठ

माना जाता है कि बजरंग बली श्री राम का नाम लेने से ज्यादा प्रसन्न होते हैं। ऐसे में अगर आप हनुमान चालीसा के बाद श्री राम चालीसा का पाठ करेंगे तो बजरंग बली बहुत प्रसन्न होंगे और आपको शुभ फल मिलेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *