नोएडा शहर का एक दृश्य।

Photo:PTI नोएडा शहर का एक दृश्य। (फाइल)

नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दादरी सूरजपुर छलेरा रूट पर निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड अगले महीने आम लोगों के लिए खोला जा सकता है, क्योंकि इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। बस अब फिनिशिंग टच का काम चल रहा है। इस रोड के ओपन होने से नोएडावासियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। बता दें, नोएडा के लोगों को दूसरी एलिवेटेड रोड मिलने जा रहा है। इससे पहले सेक्टर-27 से सेक्टर-61 के बीच बना है। 

रोड के निर्माण की लागत कितनी है?

खबर के मुताबिक, भंगेल एलिवेटेड रोड करीब तीन साल की देरी से तैयार हो रहा है। बताया गया है कि इस रोड के निर्माण की लागत 608.81 करोड़ रुपये है। भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य साल 2020 में शुरू हुआ था। इस रोड की लंबाई 5.5 किलोमीटर है। यह रोड नोएडा सेक्टर 41 अगाहपुर से लेकर फेज-2 गंदे नाले के पास तक बनाया गया है। ईटीवीभारत की खबर के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि इस रोड का काम अब फिनिशिंग के लेवल पर है। फिलहाल ऊपर के ब्लैक टॉप का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि बाकी काम अगले 15-20 दिनों में पूरा हो जाएगा। 

ग्रेटर नोएडा और नोएडा की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

खबर के मुताबिक, भंगेल एलिवेटेड रोड के शुरू होने से ग्रेटर नोएडा और नोएडा की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी। लोगों के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा। इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दबाव कम होने में मदद मिलेगी। इस रोड के खुलने से बरौला, भंगेल, सलारपुर सहित अन्य इलाकों में ट्रैफिक प्रेशर कम होगा। बता दें, भंगेल एलिवेटेड रोड के पूरा होने की पहले डेडलाइन अप्रैल 2025 रखी गई थी, लेकिन तब तक काम पूरा न होने की वजह से इसका उद्घाटन नहीं हो सका। फिलहाल एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा हो चुका है, प्रत्येक कर्व पर कवरिंग शीट भी लगाई जा रही है, जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 

 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version