इटावा में एक्सप्रेसवे...
Image Source : INDIA TV
इटावा में एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी बस

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा के पास बिहार से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी बस इटावा के सैफई इलाके में हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही यह बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास पहुंची, अचानक एक्सप्रेसवे से नीचे आ गिरी। अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ। 

हादसे में दो यात्रियों की मौत

बताया जाता है कि बस में करीब 80 लोग सवार थे। दो लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला सईदा खातून (नेपाल)और मनोज कुमार 55 दरभंगा (बिहार) के रहनेवाले हैं।

आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया। इटावा के डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच और हालात का जायजा लिया।

(रिपोर्ट-मोहम्मद फारिक, इटावा)

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version