हरमनप्रीत कौर
Image Source : GETTY
हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून को ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नेट सेवियर ब्रंट हैं। पहले टी20 मैच में जीत दर्ज करके भारतीय महिला टीम की निगाहें सीरीज में बढ़त लेने पर होंगी। आइए जानते हैं, इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा कर सकती हैं ओपनिंग

स्मृति मंधाना ने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं और भारतीय टीम को जीत दिलाई है। वह पहले टी20 मैच में ओपनिंग कर सकती हैं और उनका साथ देने के लिए टीम में शेफाली वर्मा को चांस मिल सकता है। शेफाली ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल खेला था और अब उनकी टी20 टीम में वापसी हुई है। तीसरे नंबर पर हरलीन देओल को चांस मिल सकती है। वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं और आक्रामक स्ट्रोक खेलने के लिए फेमस हैं।

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर

चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर खुद उतर सकती हैं। पांचवें नंबर पर जेमिमा रोड्रिगेज को मौका मिल सकता है। वहीं विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष को सौंपी जा सकती है। हरमनप्रीत कौर के पास लंबा अनुभव है और वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3589 रन बना चुकी हैं। टीम मैनेजमेंट और फैंस को इंग्लैंड दौरे पर उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।

दीप्ति शर्मा पर बड़ा दारोमदार

पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में दीप्ति शर्मा को भी चांस मिल सकता है। वह निचले क्रम पर उतरकर बेहतरीन बैटिंग में एक्सपर्ट हैं और बॉलिंग से विरोधी टीम को चित भी करती हैं। उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1086 रन बनाए हैं और 138 विकेट हासिल किए हैं। उनके साथ स्नेह राणा को भी मौका मिल सकता है। गेंदबाजी आक्रामण की अगुवाई अरुंधति रेड्डी करती हुई नजर आ सकती हैं। उनके अलावा राधा यादव और युवा श्री चारानी को भी चांस मिल सकता है। इन प्लेयर्स के ऊपर ही भारतीय टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और श्री चारानी।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version