
कमल हासन
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने बीते दिनों अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ रिलीज की थी जो काफी विवादों में रही थी। विवादों के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद भी कमल हासन की स्टारडम में रत्ती भर का फर्क नहीं आया है। अब ऑस्कर से कमल हासन को बुलावा आया है। दुनियाभर के 534 लोगों के बीच भारतीय कलाकारों के चंद नाम भी शामिल हैं। इसमें कमल हासन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कमल हासन के साथ बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और डायरेक्टर पायल कपाड़िया को भी ऑस्कर की तरफ से निमंत्रण मिला है।
बीते रोज जारी की लिस्ट
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ‘क्लास ऑफ 2025’ के नामों का ऐलान किया है। अभिनेता कमल हासन, आयुष्मान खुराना और कान्स ग्रैंड प्रिक्स विजेता-फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया उन 534 कलाकारों और अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें इस साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा आमंत्रित किया गया है। लॉस एंजिल्स स्थित एकेडमी, जो ऑस्कर पुरस्कार आयोजित करती है, ने गुरुवार रात ‘ऑस्कर क्लास ऑफ 2025’ की घोषणा की। जहां कमल हासन (विक्रम, नायकन) और आयुष्मान खुराना (आर्टिकल 15, अंधाधुन) को एक्टर्स ब्रांच में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, वहीं पायल कपाड़िया (ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट, कान्स ग्रैंड प्रिक्स 2024 की विजेता: ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग) को राइटर्स ब्रांच से निमंत्रण मिला है।
क्या बोले एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर
एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और एकेडमी की अध्यक्ष जेनेट यांग ने कहा, ‘हम कलाकारों, प्रोड्यूसर्स और प्रोफेशनल्स के इस प्रतिष्ठित वर्ग को अकादमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए रोमांचित हैं। फिल्म निर्माण और व्यापक फिल्म उद्योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से इन असाधारण प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने हमारे वैश्विक फिल्म निर्माण समुदाय में अमिट योगदान दिया है।’ अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसकी 19 शाखाओं और एक सदस्यता वर्गीकरण के लिए सदस्यता प्रक्रिया प्रायोजन द्वारा संचालित की जाती है न कि आवेदन द्वारा।
हॉलीवुड के सितारे भी करेंगे शिरकत
2025 के अकादमी पुरस्कार विजेता मिकी मैडिसन, कीरन कल्किन और लोल क्रॉली तथा नामांकित एरियाना ग्रांडे, सेबेस्टियन स्टेन और ब्रांडी कार्लिले को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनमें वर्तमान ऑस्कर होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन, उनके पूर्ववर्ती जिमी किमेल और उनके संबंधित निर्माता नियॉन के शीर्ष अधिकारी टॉम क्विन, मुबी के जेसन रोपेल, सोनी के रवि आहूजा और डिज्नी के शैनन रयान जैसे प्रोड्यूसर्स शामिल हैं।