NHAI Rajmargyatra App, toll tax
Image Source : NHAI
एनएचएआई ऐप

हाईवे पर गाड़ी ले जाने वालों की बड़ी टेंशन खत्म होने वाली है। जल्द ही NHAI का राजमार्ग यात्रा ऐप में आपको सबसे कम टोल वाले रास्ते का ऑप्शन दिखाई देगा। नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने अपने ऑफिशियल राजमार्ग यात्रा ऐप में टोल टैक्स इंडिकेटर फीचर जोड़ने वाला है। इस ऐप में यूजर्स को एक शहर से दूसरे शहर के बीच सबसे कम टोल टैक्स वाले रास्ते के बारे में जानकारी मिलेगी। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।

NHAI का ऐप बताएगा किस रास्ते लगेगा सबसे कम टोल

NHAI ने राजमार्गयात्रा ऐप को 2023 में लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए यूजर्स को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलने वाली सुविधाओं आदि की जानकारी मिलती है। अब इस ऐप में एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच लगने वाले टोल टैक्स की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही, इसमें किन्हीं दो स्थानों के बीच सबसे कम टोल टैक्स वाले राजमार्गों की जानकारी भी मिलेगी।

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (IHMCL) के कुशल परिवहन प्रणाली (ITS) के मुख्य प्रोडक्ट ऑफिसर अमृत सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करने के लिए तीन रास्ते हैं और ऐप यात्रियों को सबसे अच्छा रास्ता चुनने में मदद करेगा। सिंह ने कहा, ”आप दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ की यात्रा कर सकते हैं, या गाजियाबाद- अलीगढ़- कानपुर- लखनऊ के रास्ते जा सकते हैं या मुरादाबाद- बरेली- सीतापुर- लखनऊ के रास्ते यात्रा कर सकते हैं. ऐप वाहन चालकों को दिल्ली और लखनऊ के बीच सबसे कम टोल वाले रास्ते के बारे में बताएगा।” 

ईयरली FASTag के लिए कैसे करें अप्लाई?

NHAI ने हाल ही में FASTag के एनुअल पास की घोषणा की है। इसमें 3,000 रुपये का सालाना पास लिया जाएगा। इस पास के जरिए किसी भी हाईवे पर 200 टोल-फ्री ट्रिप्स की जा सकेगी। यह पास एक साल तक के लिए वैलिड होगा। 15 अगस्त 2025 से FASTag से जुड़ा यह नया नियम लागू होने वाला है। अगर, कोई गाड़ी हाईवे पर पास की एक्सपाइरी से पहले 200 टोल फ्री ट्रिप पूरा कर लेती है, तो फिर से FASTag रिचार्ज करना होगा। यह पास केवल उन टोल प्लाजा पर काम करेगा, जो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधिकृत है। राज्य सरकारों के टोल प्लाजा पर यह पास काम नहीं करेगा।

  • NHAI ने इस एनुअल पास के बैनर को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है।
  • इस एनुअल पास को अप्लाई करने के लिए यूजर्स को NHAI की वेबसाइट या राजमार्गयात्रा ऐप पर जाना होगा।
  • इसके बाद गाड़ी के RC के साथ लिंक किए एक्टिव FASTag की डिटेल कंफर्म करनी होगी।
  • फिर 3,000 रुपये का वन-टाइम फी पे करना होगा।
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया और पेमेंट पूरी होने के बाद सालाना FASTag पास मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें –

Nothing Phone 3 मचाएगा कोहराम! कैमरा डिजाइन देखकर यूजर्स भूल गए Apple, Samsung, OnePlus के फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version