Asia Cup
Image Source : GETTY
एशिया कप विनर

एशिया कप 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर में हो सकती है। दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर हैं और ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों देश अब क्रिकेट के मैदान पर एक साथ खेलते हुए नहीं दिखेंगे। इस वजह से एशिया कप के आयोजन पर भी सवालिया निशान बना हुआ था। लेकिन अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टूर्नामेंट का आयोजन करने का मन बना लिया है और सितंबर में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है।

इस तारीख से हो सकती है एशिया कप की शुरुआत

क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो ACC ने इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है। सितंबर के दूसरे हफ्ते में इसका आगाज होगा। उम्मीद है कि 6 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से हो सकती है। एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी। ACC ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां धीरे-धीरे शुरू कर दी है।

UAE में हो सकता है एशिया कप 2025 का आयोजन

एशिया कप 2025 भारत की मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले UAE में खेले जाएंगे। एशिया कप का पिछला संस्करण 2023 में खेला गया था, जिसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया गया था। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल था। भारत ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर 2023 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।

ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन वहां भी टीम इंडिया ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच यूएई में खेला था। ऐसे में एशिया कप 2025 का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। कुछ ही दिन पहले ICC की ओर से इस साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप और अगले साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।

यह भी पढ़ें

टूट गया 49 साल पुराना पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड, डेब्यू टेस्ट में ही इस प्लेयर ने कर दिया ऐतिहासिक कारनामा

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले मैच में चटाई धूल, मुकाबले को 97 रनों से किया अपने नाम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version