
अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क(बाएं) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (दाएं बैठे हुए)
वाशिंगटन: अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में कर छूट, व्यय में कटौती और निर्वासन निधि में वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पेश किए गए विधेयक के बाद हंगामा मच गया है। हालांकि इस विधेयक ने अपने महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक चरण को बमुश्किल से पार कर लिया है। मगर इसे लेकर भारी संग्राम छिड़ गया है। डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगी रहे एलन मस्क ही इस विधेयक से सबसे ज्यादा खफा दिख रहे हैं। उन्होंने तो इसे “पागलपन से भरा विनाशकारी फैसला” करार दे दिया है। इससे अमेरिकी प्रशासन भी हैरत में पड़ गया है।
कब पारित होना है विधेयक
बताया जा रहा है कि ट्रंप द्वारा इंट्रोड्यूस किए गए इस विधेयक को पारित करने की समयसीमा 4 जुलाई तय की गई है। इसे लेकर शनिवार देर रात सीनेट की बैठक भी हुई। इस दौरान इसके पहले प्रक्रियात्मक चरण में मतदान किया गया। इस विधेयक के पक्ष में 51 जबकि विरोध में 49 वोट पड़े। दोनों वोट बराबर होने की सूरत में ‘टाई ब्रेक’ के लिए उपराष्ट्रपति जे.डी.वेंस सदन में मौजूद थे। विपक्षी सांसद बातचीत के लिए एकत्र हुए तो सदन में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और गतिरोध पैदा होने के कारण घंटों तक मतदान रुका रहा। मगर आखिरकार इसने अपना पहला पड़ा पार कर लिया। हालांकि चुनौतियां कम नहीं हुई हैं।
क्या बोले एलन मस्क?
इस विधेयक को लेकर अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क ने कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक कर एवं व्यय कटौती विधेयक के प्रति एक बार फिर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की। मस्क ने कहा कि जिस विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के सांसद पारित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वह बेहद विनाशकारी है…. उससे नौकरियां खत्म हो जाएंगी और उभरते उद्योग ठप्प पड़ जाएंगे। मस्क ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “सीनेट का नवीनतम मसौदा विधेयक अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को भारी रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।”
“रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या”
एपन मस्क ने ट्रंप के इस विधेयक को “रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या” जैसा कदम करार दिया है। उन्होंने यह बात ऐसे समय में कही है जब सीनेट को लगभग 1,000 पृष्ठों वाले विधेयक पर खुली बहस के लिए मतदान कराना है। उन्होंने कहा, “इससे पुराने उद्योगों को तो लाभ होगा, लेकिन यह उभरते उद्योगों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है।” टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने बाद में एक पोस्ट में लिखा कि यह विधेयक “रिपब्लिकन पार्टी के लिए राजनीतिक आत्महत्या” होगी। मस्क ने ट्रंप पर नए सिरे से हमला बोला है। हाल में मस्क ने ट्रंप प्रशासन का सरकारी दक्षता विभाग छोड़ते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। (एपी)