
Breaking News
गाजा: गाजा पर इजरायल के हमले जारी हैं। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों और स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि गाजा के एक कैफे पर इजरायल ने हवाई हमला किया है। इस हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं।
कई लोग घायल भी हुए
चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी गाजा में कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और स्थानीय निवासियों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले एक लोकप्रिय समुद्र तट कैफे पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 30 फिलिस्तीनी मारे गए।
गाजा के हमास द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि बचाव दलों ने अल-बका कैफेटेरिया से 20 शवों और दर्जनों घायलों को निकाला। यह एक बाहरी स्थल है, जिसमें समुद्र तट के किनारे टेंट लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन दल अभी भी विस्फोट से बने गहरे गड्ढे में खोज कर रहे हैं।
एक स्थानीय प्रोडक्शन कंपनी के कैमरामैन अजीज अल-अफीफी ने बीबीसी को बताया, “मैं इंटरनेट का उपयोग करने के लिए कैफे की ओर जा रहा था, तभी एक बड़ा विस्फोट हुआ।”