
एआर रहमान।
ऑस्कर विनिंग कम्पोजर और सिंगर एआर रहमान अपने गानों के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में मशहूर हैं। एआर रहमान के फैन इसी साल तब उन्हें लेकर चिंतित हो उठे थे, जब उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके बेटे और डॉक्टर्स ने बाद में बताया था कि उन्हें डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक अटैक के चलते समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एआर रहमान कई वजहों से चर्चा में रहे हैं। अब वह अपनी फूड हेबिट्स को लेकर चर्चा में हैं। एआर रहमान ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ, रोमांटिक नंबर्स के लिए अपने प्यार और लेट नाइट क्रेविंग को लेकर बात की, इस दौरान उन्होंने बताया कि देर रात उन्हें सबसे ज्यादा क्या खाने का मन होता है।
एआर रहमान की लेट नाइट क्रेविंग
एआर रहमान आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बात नहीं करते। लेकिन, कभी-कभी उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में आ जाती है। अब हाल ही में उन्होंने अपने रूटीन के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वह सुबह उठते ही सबसे पहले प्रेयर करते हैं। इसी दौरान उन्होंने अपनी लेट नाइट क्रेविंग का भी खुलासा किया और बताया कि उन्हें अक्सर रात में बर्गर खाने की इच्छा होती है और उनका बेटा उनके लिए बर्गर ऑर्डर करता है।
देर रात होती है बर्गर की क्रेविंग
कर्ली टेल्स के साथ बातचीत के दौरान एआर रहमान से जब उनकी लेट नाइट क्रेविंग को लेकर सवाल किया गया तो वह मुस्कुरा उठे और बताया कि वह आमतौर पर अपनी डाइट पर कंट्रोल रखते हैं, लेकिन कभी-कभी चीट मील के रूप में कुछ खा लेते हैं। आमतौर पर वह बर्गर खाना पसंद करते हैं। एआर रहमान के फैंस के लिए उनका ये खुलासा चौंकाने वाला है, क्योंकि कुछ महीने पहले ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मार्च में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे एआर रहमान
बता दें, कुछ महीने पहले ही एआर रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनके फैन काफी चिंतित हो उठे थे। एआर रहमान ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अपने हेल्थ इश्यूज के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपनी वजह से ही अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने इस दौरान कहा था- ‘मैं फास्टिंग कर रहा था और शाकाहारी हो गया था। मुझे गैस्ट्रिक अटैक आया था, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’