
एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं कैटरीना-रणबीर।
रणबीर कपूर अब आलिया भट्ट के साथ शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम राहा है। लेकिन, आलिया से पहले रणबीर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके थे। रणबीर-कैटरीना ने कभी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं की, लेकिन दोनों का अफेयर एक समय पर काफी चर्चा में था। दोनों की लव स्टोरी तब शुरू हुई जब दोनों 2009 में ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में काम कर रहे थे। दोनों का रिश्ता 7 साल तक चला और फिर टूट गया। लेकिन, करीना उन दिनों कैटरीना को अपनी ‘भाभी’ मान चुकी थीं। उन्होंने एक रियेलिटी शो के दौरान एक्ट्रेस को भाभी कहकर भी पुकारा था।
कॉफी विद करण में साथ-साथ पहुंचे थे रणबीर-करीना
दरअसल, करण जौहर के चर्चित रियेलिटी शो ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में करीना कपूर ने अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर के साथ शिरकत की थी। इसी दौरान उन्होंने बातों-बातों में रणबीर कपूर की पोल खोली थी। शो के दौरान ही करीना ने कैटरीना को भाभी कहकर पुकारा था। उन्होंने जैसे ही कैटरीना को भाभी कहा उस दौरान रणबीर हैरान रह गए और मुस्कुराने लगे। वहीं करण जौहर भी अपनी हंसी पर कंट्रोल करते दिखे।
जब करीना ने कैटरीना को कहा भाभी
करण जौहर ने शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान करीना से कुछ सवाल पूछने शुरू किए। इसी दौरान उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि अगर बॉलीवुड में आपका किसी फीमेल के साथ गे एनकाउंटर हुआ तो आप किसे पसंद करेंगी। इस सवाल को सुनकर करीना थोड़ी कन्फ्यूज हो जाती हैं और फिर कहती हैं कि वह अपनी सिस्टर इन लॉ यानी भाभी कैटरीना कैफ के साथ जाना पसंद करेंगी। यहां रणबीर भी करीना के मुंह से कैटरीना के लिए भाभी शब्द सुनकर हैरान रह जाते हैं।
करीना का जवाब सुन चौंके रणबीर
करण जौहर जब इस पर रणबीर से सवाल करते हैं तो अभिनेता जवाब में कहते हैं कि उनके दिमाग में बस एक शब्द अटक गया है और वो है ‘सिस्टर इन लॉ’। बता दें, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने करीब 7 साल एक-दूसरे को डेट किया था और बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। कैटरीना कैफ जहां विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, वहीं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ शादी कर चुके हैं और दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है, जिसका नाम राहा है। राहा अब बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स में से एक बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें…