Nayanthara
Image Source : INSTAGRAM
नयनतारा।

भारतीय सिनेमा में जहां पुरुष सुपरस्टार्स को अक्सर शोहरत और पहचान का सबसे बड़ा हिस्सा मिलता है, वहीं कुछ अभिनेत्रियां भी ऐसी हैं जिन्होंने अपने दम पर स्टारडम की ऊंचाइयों को छू लिया है। फिल्मों में काम करने के साथ दर्शकों के मन में एक्टिंग के जरिए छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कम ही हैं, लेकिन इन चुनिंदा नामों में एक ऐसा चेहरा है जिसे दक्षिण भारत ही नहीं, अब पूरे देश में “लेडी सुपरस्टार” के नाम से जाना जाता है। ये कोई और नहीं बल्कि नयनतारा हैं। नयनतारा ने अपने करियर में शानदार फिल्मों में काम करने के साथ ही एक तगड़ा फैन बेस भी तैयार किया है। 

एक आम लड़की से ‘लेडी सुपरस्टार’ तक का सफर

नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है। उनका जन्म कर्नाटक में एक साधारण मलयाली ईसाई परिवार में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे, इस कारण उनका बचपन अलग-अलग शहरों में बीता। हालांकि शुरुआत साधारण रही, लेकिन नयनतारा की किस्मत ने उन्हें असाधारण ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनका फिल्मी करियर 2003 में मलयालम फिल्म ‘मनासिनक्कारे’ से शुरू हुआ, जिसने उन्हें तुरंत दर्शकों का ध्यान दिलाया। इसके बाद 2005 में आई तमिल फिल्म ‘अय्या’ से उन्होंने तमिल सिनेमा में कदम रखा और वहां से उनके लिए पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। नयनतारा ने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में एक के बाद एक हिट फिल्में दीं और खुद को एक पावरफुल फीमेल लीड के तौर पर स्थापित किया।

‘जवान’ से मिला पैन इंडिया स्टारडम

साल 2023 में नयनतारा ने शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के जरिए। ये फिल्म न केवल कमर्शियल ब्लॉकबस्टर रही, बल्कि इसने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके इतिहास रच दिया। इस फिल्म के साथ नयनतारा एक पैन इंडिया स्टार बन गईं। हालांकि फिल्मों में उनकी सफलता की कहानी प्रेरणादायक रही है, उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रही है। मूल रूप से ईसाई धर्म से जुड़ी नयनतारा ने 27 साल की उम्र में हिंदू धर्म अपना लिया। उन्होंने विधिवत पूजा के जरिए धर्म परिवर्तन किया और अपना नाम कानूनी रूप से ‘नयनतारा’ रख लिया। एक्ट्रेस की चाहत थी कि वो तिरुपति मंदिर में शादी करें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। एक्ट्रेस की शादी तो हुई, लेकिन डेस्टिनेशन उन्हें अलग चुनना पड़ा। 

रिश्तों और शादी की कहानी

अपने फिल्मी सफर के दौरान नयनतारा का नाम कई चर्चित हस्तियों के साथ जुड़ा। अभिनेता सिलंबरासन (सिम्बू) और कोरियोग्राफर-निर्देशक प्रभु देवा के साथ उनके रिश्तों की खूब चर्चा हुई। हालांकि इन रिश्तों का अंजाम शादी नहीं रहा, लेकिन 2022 में उन्होंने अपने लंबे समय के साथी और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से शादी कर ली। इस कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेटों का स्वागत किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version