CM Rekha Gupta wrote a letter to the Railway Minister Old Delhi Railway Station should be renamed
Image Source : PTI
सीएम रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अश्विनी वैष्णव से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने की मांग की है। सीएम रेखा गुप्ता ने प्रस्ताव दिया है कि स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन रखा जाए। इसे लेकर रेखा गुप्ता का कहना है कि महाराजा अग्रसेन समाज सेवा, समानता और न्याय के प्रतीक हैं। इसलिए उनके सम्मान में यह नामकरण उपयुक्त होगा। बता दें कि रेखा गुप्ता ने 19 जून को इस पत्र को लिखा था, जिसकी जानकारी अब जाकर सार्वजनिक हुई है।

भाजपा नेताओं ने की पुष्टि

भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। हालांकि रेलवे मंत्रालय की ओर से अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी के सबसे व्यस्त और ऐतिहासिक रेलवे स्टेशनों में से एक है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version