
राजा रघुवंशी मर्डर केस, बरामद ज्वैलरी
इंदौर: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में कुछ ऐसे सबूत भी सामने आ रहे हैं जो बेहद चौंकाने वाले हैं। इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी शिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के बाद इस कांड में नए-नए मोड़ भी आ रहे हैं। शिलोम जेम्स के पास से सोनम और राजा की जो ज्वैलरी मिली है उसमें पुलिस को दो मंगलसूत्र मिले हैं। इसके बाद पुलिस को इस बात की आशंका है कि राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी ने पहले ही शादी कर ली हो। अब पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।
किस-किस ने दिए मंगलसूत्र?
सोनम के पास दो मंगलसूत्र थे। एक राज ने दिया था और दूसरा राजा रघुवंशी के परिवार ने दिया था। सोनम ने जिस मंगलसूत्र को पहना था उसे राज ने दिया था। इस दो मंगलसूत्र से ही पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कहीं राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी ने गुपचुप तरीके से पहले ही शादी तो नहीं कर ली थी? और इस बात को सबसे छिपाकर रखा होगा।
शिलोम जेम्स की गिरफ्तारी के बाद मिली ज्वैलरी
प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स पर सोनम का ज्वैलरी बॉक्स छिपाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, सिलोम जेम्स ने इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी में एक बिल्डिंग किराए पर ली थी, जहां सोनम रुकी थी और उसने घटना के बाद अपने साथ लाए गए आभूषण और अन्य सामान वहीं रखा था। पुलिस ने इस बिलडिंग के सुरक्षा गार्ड बल्ला अहिरवार को भी गिरफ्तार किया है।
राजा रघुवंशी और सोनम
दरअसल पुलिस को यह इनपुट मिला था कि मुख्य आरोपी शिलोम जेम्स ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद रतलाम में कुछ आभूषण बेचे थे। इस इनपुट के आधार पर रतलाम में जांच के क्रम में शिलेम जेम्स की निशानदेही पर एसआईटी टीम को सोनम की ज्वैलरी मिली। इसमें दो मंगलसूत्र मिलने के बाद पुलिस को इस बात की आशंका है कि राज और सोनम ने पहले ही शादी कर ली थी। क्योंकि एक मंगलसूत्र सोनम को राज ने दिए थे।
राजा रघुवंशी हत्याकांड
राजा रघुवंशी और सोनम शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए थे। वहां राजा रघुवंशी और सोनम 23 मई को लापता हो गए। 2 जून को राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला। सोनम को पुलिस ने गाजीपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की भी गिरफ्तारी हुई।
रिपोर्ट-भरत पाटिल, इंदौर