
मिर्जा अब्बास अली ने 1996 में एक्टिंग डेब्यू किया था।
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें शुरुआत में तो खूब नेम-फेम मिला, लेकिन ये नाम और शोहरत लंबे समय तक के लिए नहीं टिक पाई। 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले मिर्जा अब्बास अली, जिन्हें अब्बास के नाम से भी जाना जाता है, इन्हीं स्टार्स में से एक हैं। मिर्जा अब्बास अली ने 1996 में तमिल फिल्म ‘कधल देसम’ से अपना डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इसी के साथ अब्बास को भी जबरदस्त फेम मिला। लेकिन, कुछ ही सालों में उनका चार्म फीका पड़ने लगा और उनकी फिल्में चलना भी बंद हो गईं। ऐसे में उन्हें फिर सपोर्टिंग रोल और कैमियो करना पड़ा। निराश होकर अब्बास ने फिल्में भी छोड़ दीं और भारत भी।
कमल हासन से लेकर शाहरुख खान तक के साथ किया काम
एक समय था जब अब्बास तमिल सिनेमा में सबसे पहचाने जाने वाले चेहरों में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, कमल हासन और ममूटी से लेकर शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया और वीआईपी और कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन जैसी हिट फिल्मों में नजर आए। जब ऐसा लगने लगा कि वे स्टार बनने वाले हैं, तभी उनकी किस्मत ने पलटी मार दी और 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं।
अब्बास ने अपने करियर पर कही थी ये बात
रेडनूल के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अब्बास ने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की थी। “मेरी शुरुआती उपलब्धियों के बाद, मेरी कुछ फिल्में फ्लॉप रहीं, जिससे मैं धीरे-धीरे आर्थिक रूप से कमजोर हो गया और फिर कंगाल हो गया। एक समय ऐसा भी आया जब मैं किराए या सिगरेट तक का खर्चा नहीं उठा पा रहा था। शुरुआत में मेरे ईगो के चलते मैंने कोई और काम तलाश नहीं किया। लेकिन फिर मैंने जल्द ही निर्माता आरबी चौधरी से काम के लिए संपर्क किया। उन्होंने मुझे फिल्म पूवेली का हिस्सा बनने का मौका दिया। हालांकि, मैंने आखिरकार फिल्में छोड़ दीं क्योंकि मैं ऊब गया था। मुझे अपने काम में मजा नहीं आ रहा था। मुझे अपने दोस्तों को सलाह देना साफ-साफ याद है, जो मेरी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘अंश: द डेडली पार्ट’ देखने आए थे। मैंने उनसे कहा था कि वे अपना समय बर्बाद न करें क्योंकि मैं इसे बकवास मानता था। अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए, मैंने बाइक मैकेनिक के रूप में काम किया और न्यूजीलैंड में टैक्सी चलाई, बाथरूम भी साफ किए।”
बॉलीवुड डेब्यू रहा फ्लॉप
अब्बास ने ‘अंश: द डेडली पार्ट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और जल्दी ही अब्बास ने फिल्मों से दूरी बना ली और भारत छोड़कर न्यूजीलैंड में बस गए। इस देश में वह कोई सेलिब्रिटी नहीं थे, इसलिए उन्होंने यहां कई छोटे-मोटे काम किए। उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे लोग उन्हें देखकर सोचते थे कि उन्हें कहीं देखा है। अब्बास ने कहा था- ‘हां, ऐसा होता रहता है।’ कभी-कभी, मैं बताता था कि मैं अब्बास हूं, और वे चौंक जाते थे।’ कोविड 19 के दौरान भी अब्बास ने अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी।