mohammed shami wife hasin jahan
Image Source : PTI
मोहम्मद शमी को कोर्ट से झटका।

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि मोहम्मद शमी को अलग रह रही अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने 4 लाख रुपये के गुजारा भत्ता का भुगतान करना पड़ेगा। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को ये फैसला दिया है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने जिला सत्र अदालत के आदेश के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट का रुख किया था।

क्या था जिला सत्र अदालत का आदेश?

इससे पहले एक सत्र अदालत ने मोहम्मद शमी और हसीन जहां के मामले की सुनवाई की थी। इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने साल 2023 में शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को 50,000 रुपये और अपनी बेटी को 80,000 रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की थी।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा?

हाई कोर्ट के जज अजय कुमार मुखर्जी ने इस मामले में आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा- “मेरे विचार से, मुख्य आवेदन के निपटारे तक याचिकाकर्ता संख्या 1 (पत्नी) को 1,50,000 रुपये प्रति माह और उनकी बेटी को 2,50,000 रुपये की राशि देना दोनों याचिकाकर्ताओं की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित और तर्कसंगत होगा। हालांकि, याचिकाकर्ता के बच्ची के संबंध में पति/प्रतिवादी संख्या 2 को हमेशा उपरोक्त राशि के अतिरिक्त उसकी शिक्षा और/या अन्य उचित खर्चों में स्वेच्छा से सहायता करने की छूट होगी।” (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी को प्रपोज करने वाली एक्ट्रेस ने लगाई हसीन जहां की क्लास, ट्रोल कर कही ऐसी-ऐसी बातें

मोहम्मद शमी के रिश्तेदारों पर मनरेगा में धांधली का लगा आरोप, डीएम ने कही जांच और कार्यवाही की बात

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version