
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
बिहार में कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एनडीए गठबंधन और बिहार की विकास यात्रा पर बात की। उन्होंने कहा कि किसान का बेटा हूं, धरती की सुगंध बता देती है फसल कैसी होगी। उन्होंने कहा, “मैं कह रहा हूं कि राजनीति की फसल 2025 में एनडीए के पक्ष में उगेगी और बहुमत की सरकार बनेगी।”
इस बार चुनाव में स्थिति?
उन्होंने कहा, “पिछले चुनाव में NDA और UPA में बहुत कम का अंतर रहा है। पिछली बार से इस बार की स्थिति में काफी बदलाव है। पहला, इन पांच वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार के विकास के लिए बहुत सारी योजनाएं देकर बिहार के विकास को तीव्र गति दी है और उसका अमल एनडीए की सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बखूबी किया है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से विकास की गंगा- शहर-शहर, गांव-गांव, घर-घर, जन-जन तक पहुंची है। पूरे देश के साथ विकास की गंगा बिहार में भी पहुंची है।”
बिहार में गरीबी मिटी?
नित्यानंद राय ने आगे कहा, “पाचं वर्षों में विकास पहले के विकास से जुड़ता गया, जिससे देश की गरीबी जो लगभग 25 करोड़ मिटी है उसमें 2.5 करोड़ से भी ज्यादा गरीबी बिहार में मिटी है। गरीबी मिटी, बिहार का विकास पांच सालों में और ऊपर की तरफ बढ़ा। प्रधानमंत्री पर विश्वास बढ़ा, एनडीए पर विश्वास बढ़ा। जो गठबंधन है उसका स्वरूप भी बदला है। NDA का गठबंधन और मजबूत होकर उभरा है।”
NDA गठबंधन अब और मजबूत
गठबंधन पर बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, “पिछली बार चिराग पासवान हमारे गठबंधन में नहीं थे, लेकिन आज हैं। आज उपेंद्र कुशवाहा भी हैं। जीतन राम मांझी भी हैं। जेडीयू का अपना मजबूत जनाधार है, अपने-अपने दृष्टकोण से सब मिला हुआ है। इस बार आरजेडी और कांग्रेस का जो घमंडिया गठबंधन है उसका सूपड़ा साफ होगा और NDA की सरकार बनेगी।”
जात-पात पर बीजेपी का स्टैंड?
यादव समाज से आते हैं, इसे बिहार की राजनीति में क्यों प्रदर्शित नहीं करते? इस पर उन्होंने कहा, “बीजेपी पार्टी जात-पात की बात करती ही नहीं। माननीय प्रधानमंत्री का संदेश और संकल्प भी यही है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास… और जिस विचारधारा से हमलोग ओत-प्रोत हैं, वह विचारधारा राष्ट्रीयता की विचारधारा है, सबको साथ लेकर चलने की है। माननीय प्रधानमंत्री जब एक भारत, श्रेष्ठ भारत कहते हैं, जिस भारत को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक किया, प्रधानमंत्री आज उस एक भारत को और मजबूत कर रहे हैं और उस भारत को और श्रेष्ठ बनाने का प्रयास कर रहे हैं, तो उसमें जाति की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है।”
तेजस्वी यादव को चुनौती
विकास को लेकर तेजस्वी यादव के आरोप पर उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव सफेद झूठ बोलते हैं। भ्रम फैलाना और झूठ उनकी राजनीति का आधार है। परिवारवाद, भ्रष्टाचार और घोटाला आधार है। मैंने तेजस्वी यादव को महीना का समय दिया है और कहा है कि एक महीने के अंदर जहां चाहें बुला लें, मैं आपको विकास का पाई-पाई का हिसाब दूंगा। योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई, बिजली, कृषि… जो विभाग हैं, जिससे व्यवस्था संचालित होती हैं उन सब पर एक-एक का हिसाब दूंगा। एक महीने में नहीं बिलाए, तो मैं तेजस्वी यादव के घर जाऊंगा।
ये भी पढ़ें-
VIDEO: मां से मिलने देर रात पहुंची राजा भैया की पत्नी, बहन ने नहीं खोला दरवाजा; खूब हुआ बवाल
VIDEO: जब हेड मास्टर और शिक्षिका के बीच होने लगा WWE, एक दूसरे का बाल नोच-नोचकर की मारपीट