
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ बम विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को हुए बम धमाके में एक सहायक आयुक्त समेत चार सरकारी अधिकारियों की मौत हो गई है और 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस धमाके के बारे में जानकारी दी है। अफगानिस्तान की सीमा से सटे आदिवासी जिले बाजौर में खार तहसील के मेला मैदान के पास हुए इस विस्फोट में नवागई तहसील के सहायक आयुक्त फैसल सुल्तान के वाहन को निशाना बनाया गया था। अन्य मृतकों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक नूर हकीम, तहसीलदार वकील खान और सिपाही रशीद के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है, तलाश अभियान और हमले की जांच जारी है।
सीएम अली अमीन गंडापुर ने दिए जांच के आदेश
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर सैफ ने बम विस्फोट की निंदा करते हुए इसे ‘बेहद दुखद घटना’ बताया। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सहायक आयुक्त और तहसीलदार सहित अहम लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम देश विरोधी तत्वों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।’’ सैफ ने कहा कि मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
पाकिस्तान में लगातार हो रहे हैं हमले
इससे पहले मंगलवार (1 जुलाई 2025) को पाकिस्तान में आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था। आतंकी हमला अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हुआ था। बंदूकों और रॉकेट से लैस कई आतंकवादियों ने पहले एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया था और फिर 2 बैंकों में आग लगा दी थी। इस आतंकी हमले में एक लड़के की मौत हो गई थी और 9 अन्य लोग घायल हुए थे।
मस्जिद में हुआ था धमाका
हाल ही में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम विस्फोट होने से एक वरिष्ठ मौलवी सहित चार लोग घायल हो गए थे। धमाका मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में धमाका हुआ थे। इस धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य लोग घायल हो गए थे। विस्फोटक मस्जिद में मौलवी द्वारा तकरीर देने के लिए बनाए गए मंच में लगाया गया था। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
इमरान खान के साथ जेल में क्या हो रहा है? PTI नेता ने बताई सच्चाई; किया बड़ा दावा
बिलावल भुट्टो की निकल गई सारी हेकड़ी, भारत के सामने अब गिड़गिड़ा रहा, कोई चारा ही नहीं बचा