
PM Modi gave special gifts to the President of Ghana his wife and other leaders
PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर घाना पहुंचे थे। दौरे के दौरान भारत और घाना के बीच चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान घाना की संसद को भी संबोधित किया। घाना से त्रिनिदाद और टोबैगो रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा, उनकी पत्नी और संसद अध्यक्ष को भारत की पारंपरिक कलाकृतियों से जुड़े अनोखे और सुंदर तोहफे दिए हैं। इन खास उपहारों के जरिए पीएम मोदी ने भारतीय कला, कारीगरी और विरासत की झलक प्रस्तुत की है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महामा को क्या दिया?
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा को कर्नाटक की मशहूर बिदरी कला का फूलदान भेंट किया है। फूलदान के बेहद खास जोड़ी को कर्नाटक के बीदर जिले में तैयार किया गया है। बिदरी धातु कला को उसके गहरे काले रंग की पृष्ठभूमि और उस पर की गई महीन चांदी की कारीगरी के लिए जाना जाता है। इसमें जिंक और तांबे का मिश्रण इस्तेमाल होता है, जिस पर फूल-पत्तियों की सुंदर आकृतियां उकेरी जाती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा को कर्नाटक की मशहूर बिदरी कला का फूलदान भेंट किया।
राष्ट्रपति महामा की पत्नी को पीएम ने दिया शानदार उपहार
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति की पत्नी लॉर्डिना महामा को ओडिशा के कटक की प्रसिद्ध तारकासी कारीगरी वाला सिल्वर पर्स भेंट किया है। इस पर्स को बेहद नाजुक और महीन चांदी के तारों से हाथ के जरिए बुना गया है। इसमें बेल-बूटों और फूलों की डिजाइन बनाई गई है, जो इसे बेहद आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के राष्ट्रपति की पत्नी लॉर्डिना महामा को सिल्वर पर्स भेंट किया।
घाना के संसद अध्यक्ष को पीएम मोदी ने क्या दिया?
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के संसद अध्यक्ष अल्बन बैगबिन को पश्चिम बंगाल में तैयार किया गया हाथी अंबावरी भेंट किया है। यह भारत की राजशाही परंपराओं और कलात्मक विरासत का प्रतीक है। इस अंबावरी में हाथी पर सजी भव्य सवारी, छतरी और फूलों की कारीगरी बेहद बारीकी से उकेरी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना के संसद अध्यक्ष अल्बन बैगबिन को हाथी अंबावरी भेंट किया।
पीएम मोदी ने घाना की उपराष्ट्रपति को दिया खास उपहार
पीएम मोदी ने घाना की उपराष्ट्रपति जेन नाना ओपोकू-अग्यमंग को भी खास तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति को पश्मीना शॉल उपहार में दी है। असाधारण गुणवत्ता और बेजोड़ सुंदरता वाली पश्मीना शॉल जम्मू और कश्मीर से आती है। शॉल की कहानी लद्दाख के ऊंचे इलाकों में रहने वाली चंगथांगी बकरी से शुरू होती है। शॉल के लिए मुलायम रेशा हाथ से कंघी करके बनाया जाता है जिसे पश्म कहते हैं। रेशे को पारंपरिक तरीके से सूत में बदला जाता है जिसके बाद पश्मीना शॉल बनाई जाती है।
पीएम मोदी ने घाना की उपराष्ट्रपति को पश्मीना शॉल उपहार में दी।
पीएम मोदी ने दी भारत-घाना के संबंधों को मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी के इन खास उपहारों के जरिए भारत और घाना के संबंधों को बेहद मजबूत किया है। भारत की कला, विरासत और कारीगरी को दुनिया के सामने लाना प्रधानमंत्री की विदेश नीति का अहम हिस्सा रहा है। इन उपहारों ने दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को नया आयाम दिया है।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’, दोनों देशों में 4 बड़े समझौते
‘लोकतंत्र एक सिस्टम नहीं संस्कार है’, जानें घाना की संसद में आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा