अग्नि-5 मिसाइल
Image Source : FILE
अग्नि-5 मिसाइल

Agni-V New Missile: हाल के दिनों में आपने ‘बंकर-बस्टर’ बम के बारे में खूब सुना होगा। इजरायल और ईरान के बीच जंग के दौरान भी अमेरिका ने इन्हीं बमों से ईरान की फोर्डो न्यूक्लियर साइट को मिट्टी में मिला दिया था। फोर्डो न्यूक्लियर साइट पहाड़ों के बीच बनी थी। खास बात यह कि जमीन के 100 मीटर नीचे इस साइट से  ईरान अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में था। बात करें ‘बंकर-बस्टर’ की तो ये 60-70 मीटर तक जमीन में घुसकर ऐसा धमाका करते हैं कि दुश्मन के होश उड़ जाते हैं। अब भारत भी इस खेल में ‘मास्टर’ बनने को तैयार है। भारत जो करने जा रहा है उससे चीन और पाकिस्तान की सांस फूल जाएगी। अमेरिका भी भारत क पार जान चौंक जाएगा। हमारा डीआरडीओ (DRDO) ऐसी सुपरहिट बैलिस्टिक मिसाइल बना रहा है जो दुश्मन के सबसे मजबूत बंकरों को चुटकियों में ‘चकनाचूर’ कर देगी। चलिए आपको इस घातक मिसाइल के बारे में बताते हैं।

भारत का सुपर प्लान, युद्ध का ‘बॉस’ बनने की है तैयारी

जंग के बदल रहे स्वरूप को देखते हुए भारत ने ठान लिया है, “अब हम दिखाएंगे असली दम!” इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत एक ऐसा मिसाइल सिस्टम बना रहा है, जो दुश्मनों को जमीन के नीचे भी चैन से छिपने नहीं देगा। ये मिसाइल दुश्मनों के गुप्त ठिकानों को पलक झपकते ही ध्वस्त कर उनका खेल खत्म कर देगी। बंकर-बस्टर तकनीक अब भारत की रक्षा रणनीति का सुपरपावर बनने जा रही है जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का दम रखती है।

अग्नि-5 का ‘बाहुबली’ अवतार, बंकरों का ‘यमराज’

डीआरडीओ के वैज्ञानिक दिन-रात एक करके अग्नि-5 मिसाइल का एक नया और ‘खतरनाक’ वर्जन तैयार कर रहे हैं। ये मिसाइल खासतौर पर कन्वेंशनल हथियारों के लिए होगी और 7,500 किलोग्राम वजनी बंकर-बस्टर वारहेड के साथ दुश्मन के ठिकानों पर आग बरसा देगी। पुरानी अग्नि-5 की रेंज 5,000 किलोमीटर से भी ज्यादा थी। लेकिन, ये नया ‘बाहुबली’ अवतार जमीन के नीचे छिपे दुश्मन के अड्डों को ‘राख’ करने के लिए तैयार हो रहा है। अब दुश्मन कितना भी छिपे, हमारी मिसाइल उसे ढूंढ ही लेगी।

Image Source : FILE

अग्नि-5 मिसाइल

जमीन के नीचे भी कोई नहीं बचेगा!

ये नई मिसाइल इतनी स्मार्ट और पावरफुल है कि 80-100 मीटर तक जमीन में धंसकर कंक्रीट की मोटी-मोटी दीवारों को भी पापड़ की तरह तोड़ देगी। ये वही तकनीक है, जिससे अमेरिका ने ईरान के गुप्त न्यूक्लियर ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था। अब भारत भी इस मामले में बॉस बनने जा रहा है। चाहे दुश्मन जमीन के भीतर कितनी भी गहराई क्यों ना छिपा हो नई मिसाइल वहां तक पहुंचकर ऐसा धमाका करेगी कि दुश्मन के परखच्चे उड़ जाएंगे।  

मिसाइल की जबरदस्त खूबियां

भारत की ये मिसाइल इतनी ‘कूल’ है कि इसे देखकर दुश्मन की सांसे ‘फूल’ जाएंगी। जहां अमेरिका अपने बंकर-बस्टर बमों को सुपर महंगे B-2 बॉम्बर विमानों से गिराता है, वहीं भारत इसे सीधे मिसाइल से फायर करेगा। यानी, तेज, सस्ता और टोटल धमाल की पूरी गारंटी। अग्नि-5 के दो सुपरहिट रूप तैयार हो रहे हैं। पहली हवा में ही फटकर तबाही मचाएगी और दूसरी  जमीन के नीचे गहरे छिपे टार्गेट्स को भेदकर कोहराम मचा देगी। 

चीन और पाकिस्तान हो जाएं सावधान!

भारत की ये नई मिसाइल खासतौर पर पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसियों के कमांड सेंटर, मिसाइल ठिकानों और बड़े-बड़े सैन्य अड्डों को पल भर में धवस्त करने के लिए बनाई जा रही है। इसकी स्पीड का तो कोई मुकाबल ही नहीं होगा जो मैक 8 से मैक 20 की रफ्तार से दुश्मनों पर तीखा प्रहार करेगी। 

Image Source : AP

अग्नि-5 मिसाइल

भारत की सैन्य ताकत का ‘बिग बॉस’

भारत की ये नई बंकर-बस्टर मिसाइल ना सिर्फ हमारी रक्षा क्षमताओं को सुपरचार्ज करेगी, बल्कि दुनिया को दिखाएगी कि हम किसी से कम नहीं हैं। ये तकनीक भारत को आधुनिक युद्ध की हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार करेगी। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि भारत का ये नया हथियार दुश्मन के हर नापाक इरादे को धूल में मिलाने के लिए तैयार है। 

यह भी पढ़ें:

आखिर चल क्या रहा है! असीम मुनीर के बाद अब पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख पहुंचे अमेरिका; जानें वजह

गाजा में इजरायल के हमलों से मचा हाहाकार, IDF के अटैक में 82 लोगों की हुई मौत

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version