Motorola G45 5G
Image Source : FILE
मोटोरोला जी45 5जी

Flipkart पर फिर से एक नई सेल की शुरुआत हो गई है। 1 से 5 जुलाई के बीच चलने वाली इस सेल में मोटोरोला के 5G फोन को 10,000 रुपये से भी कम कीमत में घर ला सकते हैं। मोटोरोला का यह फोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुआ था। फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी, 8GB रैम जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में इस फोन को हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।

बड़ा प्राइस कट

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुए बिग बचत धमाल सेल में Motorola G45 5G को 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5% का कैशबैक और 10,100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। इस फोन को 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फोन में 3,000 रुपये का प्राइस कट किया जा चुका है।

Motorola G45 5G के फीचर्स

Motorola G45 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन चार कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रीन, पिंक लैवेंडर और वीवा मैजेंटा में आता है। इस फोन में 6.5 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

मोटोरोला का यह 5G फोन डुअल बैंड वाई-फाई, डुअल सिम कार्ड सपोर्ट, 13 से ज्यादा 5G बैंड, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें –

Starlink की भारत में एंट्री जल्द, एलन मस्क की कंपनी को IN-SPACe से हरी झंडी का इंतजार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version